ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों को उनके घर ले जाने के लिए तैयार गाड़ियों को पुलिस ने पकड़ा - सिरसा कोरोना केस

सिरसा पुलिस ने अवैध रुप से मजदूरों को लेकर जा रहे पांच गाड़ियों को पकड़ा है. हालांकि, सारे मजदूर वहां से फरार हो गए थे. पुलिस ने पांच वाहन चालकों की धरपकड़ की है.

Police arrest five vehicles driver who take migrant laborers to their homes
Police arrest five vehicles driver who take migrant laborers to their homes
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 9:02 PM IST

सिरसा: पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. आज लॉकडाउन का 11वां दिन है. इस लॉकडाउन के बाद पूरे देश में प्रवासी मजदूरों की मुश्किलें बढ़ गई थी, जिसके मजदूरों ने पैदल ही सफर तय करने का निर्णय लिया था. इसी बीच पुलिस को सुचना मिली कि सिरसा की महावीर कालोनी से काफी संख्या में मजदूर गाड़ियों से अपने-अपने घर जा रहे है.

इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर पहुंची. पुलिस के आने की सूचना मिलने के बाद मजदूर भाग गए, लेकिन पुलिस ने 5 गाड़ियों और उनके चालकों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने इन चालकों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है.

ये भी जानें-भिवानी में दो कोरोना पॉजिटिव मामले, पूरे गांव की नाकेबंदी

पुलिस अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि कुछ मजदूर गाड़ियों से अपने-अपने घर जाने की तयारी में है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक प्रवासी मजदूर भाग गए थे. वहीं पुलिस ने 5 गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया ओर उनके चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

आपको बता दें कि सिरसा में मजदूरों के लिए 10 शेल्टर होम बनाए गए हैं, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है, लेकिन प्रवासी मजदूर वहां रुकने की बजाय अपने घर जाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं.

सिरसा: पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. आज लॉकडाउन का 11वां दिन है. इस लॉकडाउन के बाद पूरे देश में प्रवासी मजदूरों की मुश्किलें बढ़ गई थी, जिसके मजदूरों ने पैदल ही सफर तय करने का निर्णय लिया था. इसी बीच पुलिस को सुचना मिली कि सिरसा की महावीर कालोनी से काफी संख्या में मजदूर गाड़ियों से अपने-अपने घर जा रहे है.

इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर पहुंची. पुलिस के आने की सूचना मिलने के बाद मजदूर भाग गए, लेकिन पुलिस ने 5 गाड़ियों और उनके चालकों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने इन चालकों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है.

ये भी जानें-भिवानी में दो कोरोना पॉजिटिव मामले, पूरे गांव की नाकेबंदी

पुलिस अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि कुछ मजदूर गाड़ियों से अपने-अपने घर जाने की तयारी में है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक प्रवासी मजदूर भाग गए थे. वहीं पुलिस ने 5 गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया ओर उनके चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

आपको बता दें कि सिरसा में मजदूरों के लिए 10 शेल्टर होम बनाए गए हैं, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है, लेकिन प्रवासी मजदूर वहां रुकने की बजाय अपने घर जाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.