सिरसा: प्रदेश में एक बार फिर पेट्रोल के दामों में निरंतर बढ़ोतरी होने लगी है. 16 अगस्त से रोजाना 14-15 पैसे की दर से पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार सिरसा में पेट्रोल 80 रुपये 76 पैसे प्रति लीटर की दर पर मिल रहा है. हालांकि डीजल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नही हुई है.
रोजाना तेज होते पेट्रोल के दामों पर पेट्रोल पंप मालिक का कहना है कि 16 अगस्त से अब तक रोजाना 14 से 15 पैसे की दर से पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. 8 दिनों में अब तक करीब 1 रुपये 25 पैसे की बढ़ोत्तरी हो चुकी है और इसके आगे भी बढ़ने के आसार हैं.
कैसे तय होती है तेल की कीमत?
विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं. ये डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं. वो खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं. पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है.
ये भी पढे़ं- नूंह: कितनी कारगर हरियाणा सरकार की ऑनलाइन शिक्षा देने की योजना ? देखें ये रिपोर्ट