सिरसा: जिले के जीवननगर से बणी जाने वाली सड़क को बने लगभग 5 साल हो गए हैं और इन सड़कों पर इतने गड्ढे हैं कि लोग इस रास्ते से अपनी जान हथेली पर लेकर गुजरते हैं.
प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध
लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में तो इस सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे कई बार लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं. इतना ही नहीं कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है. लेकिन प्रशासन इस ओर कोई सुध नहीं ले रहा.
कब तक दुरुस्त होंगी सड़कें
बहरहाल अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर प्रशासन कब तक कुंभकरणीय नींद से जागता है और इन बदहाल सड़कों को दुरुस्त करवाता है.