सिरसा: शरद पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती और वाल्मीकि जयंती मनाई जाती है, लेकिन कोरोना के चलते इस साल हनुमान जयंती को साधारण तरिके से मनाया गया. कोरोना की वजह से न तो इस बार शोभा यात्रा निकाली गई और न ही लंगर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं के हाथ सैनिटाइज कराए गए और मास्क लगाने के बाद ही उन्हें मंदिर में एंट्री दी गई. सालासर मंदिर के पुजारी जवाहरलाल ने बताया कि हर साल शोभायात्रा निकाली जाती है, लेकिन इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए न तो शोभायात्रा निकाली गई और ना ही भंडारे का आयोजन किया.
ये भी पढ़िए: सोनीपत में झगड़ा छुड़ाने गए ऑन ड्यूटी SI पर हमला, इलाज जारी
बता दें कि मंदिर के मुख्य द्वार पर आने वाले श्रद्धालुओं के हाथों को सैनिटाइजर से सैनिटाइज किया गया और जिन भक्तों ने मास्क का उपयोग नहीं किया था, उन्हें मास्क भी दिए गए.