ETV Bharat / state

सिरसा: जोहड़ की सफाई न होने से ग्रामीण परेशान, सड़क पर भरा पानी

author img

By

Published : Aug 13, 2019, 11:29 PM IST

Updated : Aug 14, 2019, 12:07 AM IST

रानियां का गांव संतनगर प्रशासन की उदासीनता का शिकार है. गांव के जोहड़ की सफाई न होने के कारण पानी सड़क पर आ गया है.

जोहड़ की सफाई न होने से परेशान ग्रामीण

सिरसा: रानियां के गांव संतनगर में जोहड़ की सफाई ना होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जोहड़ की सफाई ना होने के कारण जोहड़ में काफी अधिक मात्रा पौधे में उग आए हैं. जिससे आस-पास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.

यहां तक कि जोहड़ का पानी ओवरफ्लो होने के कारण लोगों के घरों में चला जाता है. जोहड़ का पानी ओवरफ्लो होने के बाद घरों के पानी निकासी के लिए बनाई गई नालियों में विपरीत दिशा में जा रहा है. वहीं पानी गांव की मुख्य फिरनी पर जमा हो गया.

ये भी पढ़ें- पानीपत में आधुनिकतम जेल बनकर तैयार, 'सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता'

इस बारे में गांव के सरपंच का कहना है कि जोहड़ की सफाई मनरेगा के तहत करवानी होती है लेकिन संत नगर के जोहड़ की सफाई मनरेगा के तहत नहीं की जा सकती. क्योंकि केलियों के पौधे होने के कारण जहरीले जानवरों के होने की पूरी आशंका है.

ऐसे में टेक्निकल तरीके से जोहड़ की सफाई करवाई जा सकती है. ऐसे में सरपंच ने मांग की है कि या तो पंचायत को जोहड़ की सफाई टेक्निकल तरीके से करवाने की पावर दी जाए अन्यथा सरकार इस जोहड़ की सफाई करवाए जिससे कि ग्रामीणों को राहत मिल सके.

सिरसा: रानियां के गांव संतनगर में जोहड़ की सफाई ना होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जोहड़ की सफाई ना होने के कारण जोहड़ में काफी अधिक मात्रा पौधे में उग आए हैं. जिससे आस-पास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.

यहां तक कि जोहड़ का पानी ओवरफ्लो होने के कारण लोगों के घरों में चला जाता है. जोहड़ का पानी ओवरफ्लो होने के बाद घरों के पानी निकासी के लिए बनाई गई नालियों में विपरीत दिशा में जा रहा है. वहीं पानी गांव की मुख्य फिरनी पर जमा हो गया.

ये भी पढ़ें- पानीपत में आधुनिकतम जेल बनकर तैयार, 'सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता'

इस बारे में गांव के सरपंच का कहना है कि जोहड़ की सफाई मनरेगा के तहत करवानी होती है लेकिन संत नगर के जोहड़ की सफाई मनरेगा के तहत नहीं की जा सकती. क्योंकि केलियों के पौधे होने के कारण जहरीले जानवरों के होने की पूरी आशंका है.

ऐसे में टेक्निकल तरीके से जोहड़ की सफाई करवाई जा सकती है. ऐसे में सरपंच ने मांग की है कि या तो पंचायत को जोहड़ की सफाई टेक्निकल तरीके से करवाने की पावर दी जाए अन्यथा सरकार इस जोहड़ की सफाई करवाए जिससे कि ग्रामीणों को राहत मिल सके.

Intro:एंकर - रानियां के गांव संत नगर में जोहड की सफाई ना होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जोहड की सफाई ना होने के कारण जोहड में केलियों के पौधे काफी अधिक मात्रा में उग आए हैं जिससे आस पास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। यहां तक कि जोहड का पानी ओवर फलो होने के कारण लोगों के घरों में चला जाता है। इसका ताजा नजारा भी हमें देखने को मिला। जोहड का पानी ओवर फलो होने के बाद घरों के पानी निकासी के लिए बनाई गई नालियों में विपरीत दिशा में जाता दिखाई दिया और वही पानी गांव की मुख्य फिरनी पर जमा हो गया।Body:गांव की फिरनी के हालात कुछ ऐसे दिखाई दिए कि यहां से गाडियों की सहायता से भी नहीं निकला जाता पैदल निकलना तो दूर की बात है।
ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बीच में जोहड स्थित है और पूरे गांव का बरसाती व घरों का पानी जोहड में आता है। ऐसे में पिछले छह सालों से यही नजारा देखने को मिल रहा है। यह जो पानी से रोड भरी रहती है वह शमशान घाट को गांव से जोडती है ऐसे में संस्कार करने जाते हैं तो भी बहुत सी परेशानियों का सामना करना पडता है।
बाईट - शमिंदर सिंह, जसकरण ग्रामीण।
वहीं इस बारे में गांव के सरपंच का कहना है कि पहले गांव के जोहड का पानी निकालने के लिए लोग बिजली के पोल से कुंडी लगाते थे लेकिन अब बिजली विभाग ने सख्ती करते हुए बिजली चोरी पकड ली और पंचायत पर ढाई लाख रूपए जुर्माना कर दिया। ऐसे में पंचायत के पास पैसा नहीं है जो जुर्माना भर सके। ऐसें में सरपंच ने मांग की है कि सरकार एक बिजली का मीटर लगवाए और उसके बिल का भुगतान भी करे जिससे कि जोहड का पानी मोटर की सहायता से निकाला जा सके। वहीं दूसरी और जोहड की खुदाई व सफाई के बारे में सरपंच साहब का कहना है कि जोहड की सफाई मनरेगा के तहत करवानी होती है लेकिन संत नगर के जोहड की सफाई मनरेगा के तहत नहीं की जा सकती। क्योंकि केलियों के पौधे होने के कारण जहरीले जानवरों के होने की पूरी पूरी संभावना है ऐसे में टेक्निकल तरीके से जोहड की सफाई करवाई जा सकती है। ऐसे में सरपंच ने मांग की है कि या तो पंचायत को जोहड की सफाई टेक्निकल तरीके से करवाने की पावर दी जाए अन्यथा सरकार इस जोहड की सफाई करवाए जिससे कि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
बाईट - सरपंच, संतनगर।Conclusion:अब देखने वाली बात यह है कि कुछ ही दिनों बाद हरियाणा में चुनाव हैं और ग्रामीण जोहड की समस्या से परेशान हैं तो क्या सरकार इनकी समस्या की और ध्यान देती है या नहीं।
Last Updated : Aug 14, 2019, 12:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.