ETV Bharat / state

अजय और नैना चौटाला ने करवाया निर्मल सिंह मल्हड़ी का नामांकन

जेजेपी उम्मीदवार निर्मल सिंह मल्हड़ी का नामांकन कराने अजय और नैना चौटाला पहुंचे. उनके साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद भी मौजूद रहे.

author img

By

Published : Apr 20, 2019, 2:43 PM IST

अजय और नैना चौटाला ने करवाया नामांकन



सिरसा: एक तरफ सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक तंवर ने अपना पर्चा भरा दिया है तो वही दूसरी तरफ जेजेपी उम्मीदवार निर्मल सिंह मल्हड़ी ने नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर निर्मल सिंह मल्हड़ी के साथ जेजेपी संस्थापक अजय चौटाला, डबवाली विधायक नैना चौटाला और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद मौजूद रहे.

निर्मल सिंह मलड़ी ने भरा नामांकन

अजय चौटाला, नैना चौटाला ने करवाया नामांकन
निर्मल सिंह मल्हड़ी के नामांकन के दौरान उनके साथ खुद जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला, डबवाली विधायक नैना चौटाला और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद मौजूद रहे.

निर्मल सिंह मलड़ी ने नामांकन किया दाखिल
नामांकन भरने के बाद निर्मल सिंह मल्हड़ी मे कहा कि चुनाव में चुनौती होती है, लेकिन जनता जिस उम्मीदवार को पसंद करती है, जीत उसी की होती है. उन्होंने कहा कि चुनाव में कोई नेता छोटा बड़ा नहीं होता है. क्योंकि चुनाव में सबसे बड़ी जनता होती है.

'मुद्दों के साथ जाएंगे जनता के बीच'
निर्मल सिंह मल्हड़ी ने कहा कि वो असल मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएंगे. अपने क्षेत्र का विकास करना, हर वर्ग के बारे में सोचना उनका सबसे बड़ा मुद्दा है.



सिरसा: एक तरफ सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक तंवर ने अपना पर्चा भरा दिया है तो वही दूसरी तरफ जेजेपी उम्मीदवार निर्मल सिंह मल्हड़ी ने नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर निर्मल सिंह मल्हड़ी के साथ जेजेपी संस्थापक अजय चौटाला, डबवाली विधायक नैना चौटाला और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद मौजूद रहे.

निर्मल सिंह मलड़ी ने भरा नामांकन

अजय चौटाला, नैना चौटाला ने करवाया नामांकन
निर्मल सिंह मल्हड़ी के नामांकन के दौरान उनके साथ खुद जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला, डबवाली विधायक नैना चौटाला और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद मौजूद रहे.

निर्मल सिंह मलड़ी ने नामांकन किया दाखिल
नामांकन भरने के बाद निर्मल सिंह मल्हड़ी मे कहा कि चुनाव में चुनौती होती है, लेकिन जनता जिस उम्मीदवार को पसंद करती है, जीत उसी की होती है. उन्होंने कहा कि चुनाव में कोई नेता छोटा बड़ा नहीं होता है. क्योंकि चुनाव में सबसे बड़ी जनता होती है.

'मुद्दों के साथ जाएंगे जनता के बीच'
निर्मल सिंह मल्हड़ी ने कहा कि वो असल मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएंगे. अपने क्षेत्र का विकास करना, हर वर्ग के बारे में सोचना उनका सबसे बड़ा मुद्दा है.

एंकर - सिरसा लोकसभा से जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी निर्मल सिंह मलड़ी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया,निर्मल सिंह मलड़ी के साथ जे जे पी के संस्थापक अजय चौटाला,आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जय हिन्द,डबवाली की विधायक नैना सिंह चौटाला और जे जे पी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह मौजूद रहे,इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए निर्मल सिंह मलड़ी ने कहा की चुनाव में चुनौती होती है,लकिन जनता जिस प्रत्याशी को पसंद करती है उसकी जीत होती है,कोई नेता बड़ा नहीं होता,उन्होंने कहा की सिरसा लोकसभा के कई मुख्य मुद्दे है जिनको लेकर वो जनता के बीच में जायेंगे,उन्होंने कहा की वो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. 
बाइट - निर्मल सिंह मलड़ी,जे जे पी प्रत्याशी  

Download link 
https://we.tl/t-q5eYlCSu2v
2 files 
JJP CANDIDATE NOMINATION - 1 SHOT .wmv 
JJP CANDIDATE NOMINATION - 2 BYTE NIRMAL SINGH MALDI.wmv 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.