अंबाला: हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने और नायब सैनी को बीजेपी द्वारा दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने की खुशी में पूर्व मंत्री असीम गोयल ने लोगों को जलेबी बांटी. इस मौके पर उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा को भी जलेबी पहुंचाई है. असीम गोयल ने कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया भी दी है.
राजनीतिक मुद्दा बनी जलेबी: असीम योगल ने कहा कि राहुल गांधी यहां इटावली ज्ञान देने लग गए थे, लेकिन जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि यो हरियाणा सै प्रधान, यहां इटावली ज्ञान नहीं चलता. कांग्रेसी हवा में चुनाव लड़ रहे थे. हरियाणा की सियासत में इन दिनों नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने के साथ-साथ जलेबी की भी खूब चर्चा है. जलेबी आजकल मिठाई नहीं, राजनीतिक मुद्दा भी बन चुकी है.
खास अंदाज में कांग्रेस को पहुंचाई जलेबी: इस अवसर पर गोयल ने करीब 5 क्विंटल जलेबी लोगों में बांटकर नायब सैनी के सीएम बनने का जश्न मनाया. जब असीम गोयल ने राहुल गांधी और भूपेंद्र हुड्डा को जलेबी के डिब्बों को पैक कराया तो, डिब्बों के ऊपर लिखवाया कि 'नायब रस से भरी हरियाणा की जनता की फैक्ट्री की जलेबी'. इसके अलावा, असीम गोयल ने राहुल गांधी पर हरियाणा के हजारों हलवाइयों के पेट पर लात मारने का भी आरोप लगाया है.
असीम गोयल ने कांग्रेस पर कसा तंज: वहीं, कांग्रेस नेता अजय यादव ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है, इसको लेकर भी बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. असीम गोयल ने भी कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने जमीन से जुड़े नेताओं को दरकिनार कर रही है और एक एक करके सबको पार्टी से निकाल रही है. इनमें बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक जूते चलते हैं.
ये भी पढ़ें: "राहुल गांधी का इंट्रेस्ट तो जलेबी में था, अब कांग्रेस को चुनाव चिह्न जलेबी कर देना चाहिए", अनिल विज का कटाक्ष
ये भी पढ़ें: हरियाणा बीजेपी ने राहुल गांधी को भेजी 1 किलो जलेबी, लेकिन कैश ऑन डिलीवरी के साथ