ETV Bharat / state

सिरसा में 3 दिन के नवजात का शव बरामद, पुलिस मां की तलाश में जुटी - सिरसा में नवजात बच्चे का शव मिला

सिरसा शहर के गली कांडा वाली के जर्जर मकान में नवजात बच्चे का शव (newborn child Dead body found in Sirsa) मिलने से सनसनी फैल गई. सिरसा शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग भी खंगाल रही है.

Dead body of newborn child found in Sirsa police checking recording of CCTV cameras
सिरसा में मानवता हुई शर्मसार, जर्जर मकान में मिला नवजात का शव
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 2:41 PM IST

सिरसा: शहर के नोहरिया बाजार की गली कांडा वाली के जर्जर मकान में एक नवजात बच्चे (newborn child Dead body found in Sirsa) का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि किसी महिला ने यहां अपने नवजात बच्चे को फेंक दिया था. पुलिस बच्चे को फेंकने के कारणों की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार नवजात बच्चे का जन्म 3 दिन पहले ही हुआ था. सिरसा शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार गली कांडा वाली के निवासी रामकिशन ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी थी. रामकिशन ट्रैक्टर से भट्टे से ईंटें खरीद कर बेचने का काम करता है. वो गुरुवार शाम को जब अपने घर के पास बने चौबारे में गया तो वहां फर्श पर उसे एक नवजात बच्चे का शव पड़ा मिला. इस पर उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को स्थानीय नागरिक अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है.

पढ़ें:रेवाड़ी में हेल्पर को चाकू मारकर आरोपी फरार, हाथ-पांव दबाने से किया था इनकार

पुलिस गली व आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग जांच रही है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गई है. इस मामले में पुलिस इलाके की गर्भवती महिलाओं का रिकार्ड भी खंगालेगी. जिले में इससे पहले भी नवजात बच्चों को फेंकने (newborn baby Dead body thrown in sirsa) की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. शहर थाना प्रभारी ने बताया कि रामकिशन के बयान दर्ज कर अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. संभवत मृतक बच्चा दो से तीन दिन का था.

सिरसा: शहर के नोहरिया बाजार की गली कांडा वाली के जर्जर मकान में एक नवजात बच्चे (newborn child Dead body found in Sirsa) का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि किसी महिला ने यहां अपने नवजात बच्चे को फेंक दिया था. पुलिस बच्चे को फेंकने के कारणों की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार नवजात बच्चे का जन्म 3 दिन पहले ही हुआ था. सिरसा शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार गली कांडा वाली के निवासी रामकिशन ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी थी. रामकिशन ट्रैक्टर से भट्टे से ईंटें खरीद कर बेचने का काम करता है. वो गुरुवार शाम को जब अपने घर के पास बने चौबारे में गया तो वहां फर्श पर उसे एक नवजात बच्चे का शव पड़ा मिला. इस पर उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को स्थानीय नागरिक अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है.

पढ़ें:रेवाड़ी में हेल्पर को चाकू मारकर आरोपी फरार, हाथ-पांव दबाने से किया था इनकार

पुलिस गली व आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग जांच रही है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गई है. इस मामले में पुलिस इलाके की गर्भवती महिलाओं का रिकार्ड भी खंगालेगी. जिले में इससे पहले भी नवजात बच्चों को फेंकने (newborn baby Dead body thrown in sirsa) की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. शहर थाना प्रभारी ने बताया कि रामकिशन के बयान दर्ज कर अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. संभवत मृतक बच्चा दो से तीन दिन का था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.