सिरसा: शहर के नोहरिया बाजार की गली कांडा वाली के जर्जर मकान में एक नवजात बच्चे (newborn child Dead body found in Sirsa) का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि किसी महिला ने यहां अपने नवजात बच्चे को फेंक दिया था. पुलिस बच्चे को फेंकने के कारणों की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार नवजात बच्चे का जन्म 3 दिन पहले ही हुआ था. सिरसा शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार गली कांडा वाली के निवासी रामकिशन ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी थी. रामकिशन ट्रैक्टर से भट्टे से ईंटें खरीद कर बेचने का काम करता है. वो गुरुवार शाम को जब अपने घर के पास बने चौबारे में गया तो वहां फर्श पर उसे एक नवजात बच्चे का शव पड़ा मिला. इस पर उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को स्थानीय नागरिक अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है.
पढ़ें:रेवाड़ी में हेल्पर को चाकू मारकर आरोपी फरार, हाथ-पांव दबाने से किया था इनकार
पुलिस गली व आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग जांच रही है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गई है. इस मामले में पुलिस इलाके की गर्भवती महिलाओं का रिकार्ड भी खंगालेगी. जिले में इससे पहले भी नवजात बच्चों को फेंकने (newborn baby Dead body thrown in sirsa) की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. शहर थाना प्रभारी ने बताया कि रामकिशन के बयान दर्ज कर अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. संभवत मृतक बच्चा दो से तीन दिन का था.