ETV Bharat / state

सिरसा के जनता अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची अभोली गांव से बरामद - सिरसा जनता अस्पताल बच्ची चोरी

सिरसा के जनता अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची को पुलिस ने अभोली गांव से बरामद किया है. पुलिस ने मौके से एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बच्ची का डीएनए टेस्ट करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Newborn baby girl stolen from Janata Hospital, recovered from Aboli village in Sirsa
सिरसा के जनता अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची अभोली गांव से बरामद
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 4:36 PM IST

सिरसा: शहर के जनता अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची को पुलिस ने गांव अभोली की निसंतान दंपती से बरामद कर लिया है. फिलहाल बच्ची को नागरिक अस्पताल की नर्सरी में रखा गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में नवजात बच्ची की मां की संलिप्तता सहित किडनैपिंग के एंगल को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

वहीं जिस महिला से बच्ची को बरामद किया गया है. उनका कहना है कि आशा नामक महिला ने बच्ची उन्हें सौंपा था. महिला का कहना है कि वो निसंतान है. जिसके उपचार के लिए वो जनता अस्पताल जाती थी. जहीं पर उसे आशा नामक महिला मिली थी.

सिरसा के जनता अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची अभोली गांव से बरामद

महिला ने बताया कि आशा ने उसे बताया था कि उनकी रिश्तेदारी में एक बच्ची पैदा हुई. जिस महिला ने लड़की को जन्म दिया है उसके पहले से ही तीन लड़कियां हैं. इसलिए वो लड़की को रखने की इच्छुक नहीं है. जिसके बाद निसंतान दंपती ने लड़की को लेने के लिए रजामंदी दे दी. जिसके बाद आशा नामक महिला ने उन्हें बच्ची को सौंप दिया था.

ये भी पढ़ें: बाजार में खपत ना होने से ठप पड़ा डेयरी का धंधा, स्टॉक में खराब हो रहे प्रोडक्ट

शहर थाना प्रभारी कैलाश चन्द्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव अभोली में एक निसंतान दंपती के यहां नवजात बच्ची है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को बरामद कर लिया और निसंतान दंपती को हिरासत में ले लिया. फिलहाल बच्ची को नागरिक अस्पताल की नर्सरी में रखा गया है. बताया जा रहा है कि अब बच्ची का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा. जिसके बाद मामले की आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

सिरसा: शहर के जनता अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची को पुलिस ने गांव अभोली की निसंतान दंपती से बरामद कर लिया है. फिलहाल बच्ची को नागरिक अस्पताल की नर्सरी में रखा गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में नवजात बच्ची की मां की संलिप्तता सहित किडनैपिंग के एंगल को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

वहीं जिस महिला से बच्ची को बरामद किया गया है. उनका कहना है कि आशा नामक महिला ने बच्ची उन्हें सौंपा था. महिला का कहना है कि वो निसंतान है. जिसके उपचार के लिए वो जनता अस्पताल जाती थी. जहीं पर उसे आशा नामक महिला मिली थी.

सिरसा के जनता अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची अभोली गांव से बरामद

महिला ने बताया कि आशा ने उसे बताया था कि उनकी रिश्तेदारी में एक बच्ची पैदा हुई. जिस महिला ने लड़की को जन्म दिया है उसके पहले से ही तीन लड़कियां हैं. इसलिए वो लड़की को रखने की इच्छुक नहीं है. जिसके बाद निसंतान दंपती ने लड़की को लेने के लिए रजामंदी दे दी. जिसके बाद आशा नामक महिला ने उन्हें बच्ची को सौंप दिया था.

ये भी पढ़ें: बाजार में खपत ना होने से ठप पड़ा डेयरी का धंधा, स्टॉक में खराब हो रहे प्रोडक्ट

शहर थाना प्रभारी कैलाश चन्द्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव अभोली में एक निसंतान दंपती के यहां नवजात बच्ची है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को बरामद कर लिया और निसंतान दंपती को हिरासत में ले लिया. फिलहाल बच्ची को नागरिक अस्पताल की नर्सरी में रखा गया है. बताया जा रहा है कि अब बच्ची का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा. जिसके बाद मामले की आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.