सिरसा: कोरोना महामारी से लड़ने को लेकर सांसद सुनीता दुग्गल ने केंद्रीय मंत्री मंडल द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों का स्वागत किया है. उन्होंने सांसदों और अन्य बड़े नेताओं के वेतन से एक साल तक 30 प्रतिशत कटौती को सराहनीय कदम बताया है.
उन्होंने कहा कि अगले दो साल तक किसी भी सांसद को ग्रांट नही मिलेगी. उन्होंने पक्ष-विपक्ष के सभी सांसदों से फैसले का सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मंत्रिमंडल की बैठक ली गयी है, जो एक ऐतिहासिक निर्णय है.
ये भी जानें-लॉकडाउन: लगातार स्वच्छ हो रही फरीदाबाद की हवा, AQI में जबरदस्त सुधार
उन्होंने कहा कि दो साल तक सांसद निधि के स्थगन से एकत्रित राशि को कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में उपयोग किया जाएगा. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लगातार ड्यूटी कर रहे कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया. इस महामारी के खिलाफ जंग में सहयोग दे रहे सभी लोगों की सेवाओं को सुनीता दुग्गल ने सराहना की है.
आपको बता दें कि कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में देश के शीर्ष संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों और दोनों सदनों के 790 सांसदों के वेतन से 30 प्रतिशत धनराशि कटौती का फैसला लिया गया है. इसके अलावा हर साल सांसद को मिलने वाली पांच करोड़ रुपये की सांसद निधि भी दो साल तक सरकार की कंसोलिडेटेड में जाएगी.