सिरसा: सिरसा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए. दरअसल सिरसा में एसिड अटैक का (Acid attack in Sirsa) मामला सामने आया है. सेक्टर 19 स्थित हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट में रहने वाली एक महिला व उसके पुत्र पर उसके ही रिश्तेदार ने तेजाब फेंक दिया. जिससे मां व बेटा बुरी तरह झुलस गए. पीड़िता की बेटी के देवर ने ही पूरी वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़िता ने सिविल लाइन पुलिस थाने में आरोपी जिंदु के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला और उसकी बेटी के देवर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों ही पक्षों के लोगों ने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत करवाया. पीड़िता ने बताया कि गत रात वह और उसका बेटा फ्लैट मे सोये हुए थे. कुछ देर बाद दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनाई दी. जिससे वह और उसका बेटा जाग गया. दरवाजा खोला तो मुक्तसर निवासी जींदू ने तेजाब से भरा हुआ जग उन दोनों पर फेंक दिया. जिससे पीड़िता और उसका बेटा बुरी तरह झुलस गए. शोर मचाने पर जींदू भाग गया.
ये भी पढ़ें- जमीन नाम नहीं की तो युवक ने नाना और मौसी को उतारा मौत के घाट, 3 के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं पड़ोस के लोगों ने उन दोनों को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने अपनी ही बेटी के देवर पर एसिड अटैक करने के आरोप लगाया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन मीडिया को इस मामले को लेकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP