सिरसा: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने सिरसा जिला परिषद चुनाव (sirsa zilla parishad election) के बहाने एक बार फिर इनेलो पर तंज कसा है. उन्होंने जिला परिषद चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले दावा किया कि 24 वार्डों में से 18 पर भाजपा और पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की जीत होगी. ये भी कहा कि इनेलो कहीं नहीं है और क्षेत्रीय दलों का दौर खत्म हो गया है. इनेलो का केवल एक व्यक्ति घूम रहा है.
हरियाणा मंत्रिमंडल में फेर बदल की चर्चाओं पर रणजीत चौटाला ने कहा कि इसका निर्णय पार्टी हाईकमान और मुख्यमंत्री को लेना है. बीजेपी -जेजेपी गठबंधन के भविष्य को लेकर भी उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री ही कुछ कह सकते हैं. सरकार के सभी सहयोगी विधायक मजबूती के साथ खड़े हैं. वहीं डेरा प्रमुख राम रहीम की पैरोल अवधि समाप्त होने के बाद जेल वापसी पर रणजीत सिंह ने कहा कि वह कल सरेंडर कर चुके हैं. उनका आचरण जेल में बहुत अच्छा रहा है.