सिरसा: हरियाणा कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला बुधवार को सिरसा में लोगों से मिले. इस दौरान उन्होंने बरोदा चुनाव समेत तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा की. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हो सकता है कि बरोदा उपचुनाव बिहार चुनाव के साथ ही होंगे. उन्होंने कहा कि अनुमान है कि चुनाव अक्टूबर तक हो जाए.
इस दौरान रणजीत सिंह चौटाला ने उम्मीदवार चयन करने की प्रक्रिया पर कहा कि मैं फिलहाल उन पार्टियों में नहीं हूं, लेकिन जो भी पार्टी फैसला लेगी हम उनका पूरा समर्थन करेंगे.
पीटीआई शिक्षकों के मुद्दे पर बोले कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री ने कैबिनेट मीटिंग में पीटीआई अध्यापकों के मुद्दे को नहीं रखने के आरोप पर कहा कि पीटीआई टीचर्स से मुख्यमंत्री ने 1 घंटे की मीटिंग की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर टीचर से बात की थी और उनके लिए एक कमेटी भी गठित की थी, उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर से उनकी मीटिंग मुख्यमंत्री के साथ होनी है. अगर कोई गुंजाइश होगी तो सरकार उनकी पूरी मदद करेगी.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि फिलहाल पीटीआई अध्यापकों का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट सबसे ऊपर है और जैसा सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा हम उसके हिसाब से चलेंगे. कोई ही सुप्रीम कोर्ट के मामले में दखलअंदाजी नहीं कर सकता.
ये पढ़ें- गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, असलाह के साथ तीन गिफ्तार