सिरसा: हरियाणा का जवान बीते दिन कश्मीर में आतंकवादियों से मुड़भेड़ के दौरान शहीद हो गया. सिरसा जिले के गांव भावदीन का जवान निशान सिंह दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ लोहा लेते समय गोली लगने से शहीद हो गया. शहीद जवान का रविवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Martyr Nishan Singh cremated in Sirsa) किया गया. इस दौरान वहां उमड़े जनसैलाब ने नम आखों भारत माता की जय और निशान सिंह अमर रहे के नारे लगाए.
26 वर्षीय शहीद निशान सिंह (sirsa soldier nishan singh martyr) की 2 महीने पहले ही शादी हुई थी. बेटे की शहादत की जानकारी शनिवार शाम को परिजनों को मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. शहीद के परिजनों ने बताया कि करीब पांच वर्ष पहले भावदीन निवासी निशान सिंह आर्मी में भर्ती हुआ था. निशान सिंह 19 राष्ट्रीय राइफल्स का जवान था और दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में तैनात था.
अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके के वाटनार गांव में शनिवार देर शाम को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने गांव की घेराबंदी कर दी थी. इसके बाद आतंकवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान गोली लगने से 19 राष्ट्रीय राइफल्स का जवान निशान सिंह शहीद हो गया. देर शाम को सेना की ओर से मामले की सूचना परिवार को दी गई तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उनके परिवार में माता, पिता, छोटा भाई और तीन बहनें हैं. जिनमें से एक की शादी हो चुकी है.
शहीद निशान सिंह के चाचा देवा सिंह भी फौज से रिटायर हैं. उन्होंने कहा कि निशान सिंह ने देश के लिए बलिदान दिया है. इसकी उन्हें खुशी है. उन्होंने कहा कि सारे देश को शहीद निशान सिंह पर गर्व है. उन्होंने कहा कि एक निशान सिंह के शहीद होने से हमारा गांव पीछे नहीं हटेगा. आगे भी देश की सेवा के लिए भावदीन गांव से जवान देश की रक्षा के लिए जाते रहेंगे. उन्होंने युवाओं से भी अपील की है कि घबराने की किसी तरह की कोई जरूरत नहीं है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP