कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में नाबालिक से रेप का मामला सामने आया है. मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
शादी के रस्म के बीच आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्रा आठवीं कक्षा में पढ़ती है. आरोपी पिछले काफी समय से उसके साथ रेप करता आ रहा था. आरोपी के शादी का रस्म चल रही थी. इस बीच आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया जाएगा.
कई दिनों से पीड़िता का डरा रहा था आरोपी: पीड़ित के परिवार वालों के मुताबिक पीड़िता जिस स्कूल में पढ़ती है, आरोपी का उसी स्कूल के पास एक सीएचसी सेंटर है. पीड़िता की उम्र 14 साल है, जबकि आरोपी की उम्र 38 साल है. वह पिछले काफी समय से डरा धमका कर लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दे रहा था.
"पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की शादी का कार्यक्रम चल रहा था. हल्दी की रस्म से ही उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित परिवार के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है."-विक्रांत, जांच अधिकारी
पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत: पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने छात्रा का अश्लील वीडियो भी बनाया था. साथ ही कहा था कि अगर किसी को बताया तो उसको जान से मार देगा, लेकिन पीड़िता ने अपनी सारी सच्चाई परिवार को बतलाई, जिसके बाद परिजनों के साथ पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.