अंबाला: अमेरिका से भारतीयों का दूसरा जत्था शनिवार रात अमृतसर पहुंचा. अमृतसर से हरियाणा के 33 लोगों को अंबाला पुलिस लाइन लाया गया. ये वो भारतीय हैं, जिन्होंने अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश किया था. उस दौरान उनको अमेरिका पुलिस ने गिरफ्तार किया. शनिवार रात कुल 116 भारतीय अमृतसर पहुंचे हैं. इन सभी भारतीयों के हाथों में जंजीरें बंधी थी.
जमीन बेचकर दिया था 65 लाख: अंबाला में अपने साले को लेने सोनीपत से आए हुए राजेश ने बताया कि "मेरे साले संदीप को रोहतक से नवंबर के महीने में भेजा था. उसके बाद हमारी आखिरी बात 25 जनवरी को हुई थी, जिसके बाद हमारी कोई बात नहीं हुई. संदीप को अमेरिका भेजने में हमारा 65 लख रुपए का खर्च आया था. एजेंट ने वादा किया था कि वह संदीप को सुरक्षित पहुंचाने के साथ-साथ उसको वहां काम भी दिलवाएगा, लेकिन हमारे एजेंट प्रमोद का फोन 27 जनवरी के बाद से ही बंद आ रहा है. वह घर से भी गायब है. हमने जमीन गिरवी रखी, सोना बेचा और ब्याज पर पैसे लेकर संदीप को भेजा था."
बता दें कि अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत आए हरियाणा के 33 लोगों को अंबाला पुलिस लाइन लाया गया है. अब उनके परिजन उन्हें लेने के लिए अंबाला पहुंचे हैं. अधिकतर लोग एजेंट के झांसे में आकर लाखों रुपए खर्च किए हैं. वहीं, सोनीपत के राजेश ने बताया कि उनके एजेंट का नंबर ही ऑफ जा रहा है.