सिरसा: जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सिरसा पुलिस ने एक शख्स को 71 हजार रुपये की नकली करंसी के साथ गिरफ्तार किया है. सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान इस शख्स को पकड़ा.
इस सिलसिले में सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रवि उर्फ विक्की पुत्र राधेश्याम निवासी गांव सुचान सिरसा के रूप मेंं हुई है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से 71 हजार रुपये की जाली करंसी बरामद हुई. सभी नोट 500-500 रुपये के हैं और कुल 142 नोट हैं.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 25 हजार के साथ एक गिरफ्तार
सीआईए प्रभारी ने बताया कि सीआईए स्टॉफ के सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार को बीती शाम गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति शहर के ऑटो मार्केट क्षेत्र में काफी मात्रा में जाली करंसी लिए हुए है और उक्त जाली नोटों को बाजार में सप्लाई करने की फिराक में है.
इसकी सूचना पाकर सीआईए की पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर उक्त व्यक्ति को जाली करंसी के साथ काबू कर लिया. पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा व रिमांड अवधि के दौरान जाली करंसी के इस नेटवर्क के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी. जो भी व्यक्ति इसमें संलिप्त पाया गया, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- अंबाला में नकली नोटों के साथ एक शख्स गिरफ्तार