सिरसा: लॉकडाउन के दौरान पंजाब के पटियाला में ड्यूटी पर तैनात एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काटे जाने की घटना के बाद आज पंजाब पुलिस हरजीत सिंह के समर्थन मे आई है.
सिरसा पुलिस ने भी हरजीत सिंह के हौसले को सलाम करते हुए " मैं भी हरजीत सिंह " के बैनर लगाए, साथ ही हर पुलिस ऑफिशियल द्वारा हरजीत सिंह की नेम प्लेट लगाकर अपनी ड्यूटी निभा रहे है.
इस मौके पर सिरसा के डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पंजाब पुलिस के एएसआई हरजीत सिंह का ड्यूटी के दौरान हाथ कट गया था जिसका इलाज कर हाथ दोबारा से जोड़ा गया था और उन्हें प्रमोशन भी दी गई.
डीएसपी ने कहा कि उनकी हौसला अफजाई के लिए पंजाब पुलिस के साथ-साथ हरियाणा पुलिस भी उनके जज्बे को सलाम करते हुए हरजीत सिंह की नेम प्लेट लगा कर अपनी ड्यूटी निभा रही हैं और उनका हौसला अफजाई कर रही है. इससे सभी पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी के समय में एक प्रोत्सान मिलता है.
आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान हरजीत सिंह पटियाला में सब्जी मंडी के गेट पर तैनात थे. जब कुछ लोगों ने उन पर तलवार के वार कर उनका हाथ काट दिया था, जसके बाद PGI चंडीगढ़ में एक सफल ऑपरेशन के बाद उनका हाथ जोड़ा गया था. हरजीत सिंह को प्रमोट कर एएसआई से सब-इंस्पेक्टर बना दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार बढ़ा सकती है टेस्ट सेंटर्स की संख्या