सिरसा: आज देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी ही खुशी और हर्ष्षोलास के साथ मनाया जा रहा है. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सुबह से ही मंदिरों में शिव भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. कई जगह तो रात 12 बजे से ही भक्त पहुंचने लगे थे.
शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक
सिरसा में भी श्रद्धालु शिव भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए महिलाओं और पुरुषों ने भगवान शिव के आगे नतमस्तक होते हुए मनोकामनाएं मांगी. बता दें कि आज महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, बेर और भांग चढ़ाकर भगवान शिव की पूजा की. महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व का रंग हरियाणा सहित पूरे देश में देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में महाशिवरात्रि पर मंदिरों में लगी शिव भक्तों की भीड़, भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय
हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय
देवों के देव महादेव का पावन पर्व महाशिवरात्रि आज है. पूरे देश में भगवान शिव के मंदिरों को सजाने-संवारने का कार्य पूरा हो चुका है. रात से ही मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का रेला नजर आने लगा.
ओम नम: शिवाय..., हर-हर महादेव..., बोल बम..जैसे उद्घोषों के साथ आज क्षेत्र के शिवालय गूंज उठेंगे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी बड़े मंदिरों में व्यवस्था सुदृढ़ की गई है. पूजा अर्चना करने का सिलसिला आधी रात तक जारी रहेगा.