ETV Bharat / state

जोहड़ में डूबने से कार चालक की मौत, घर से महज 50 मीटर दूर हादसा... सीट बेल्ट के कारण निकल नहीं पाया - CAR DRIVER DIES DUE TO DROWNING

खुद के घर से महज 50 मीटर दूरी पर गांव के ही जोहड़ में कार गिरने से चालक की डूबने से मौत हो गई.

CAR DRIVER DIES DUE TO DROWNING
जोहड़ में डूबने से कार चालक की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 12, 2024, 6:27 AM IST

करनाल: जिले के गांव अंजनथली के पास सौंकड़ा रोड पर बने जोहड़ में एक कार गिरने से कार में सवार चालक की मौत हो गई. उसके साथ कार में सवार 2 बच्चे और एक अन्य व्यक्ति को ग्रामीणों की सहायता से निकाल लिया गया, लेकिन चालक रवि की डूबने से मौत हो गई. यह हादसा उसके घर से महज 50 मीटर की दूरी पर ही हुआ है.

जानकारी के मुताबिक गांव अंजनथली का रहने वाला 25 वर्षीय रवि अपने 70 वर्षीय पिता सूबे सिंह, पड़ोसी 32 वर्षीय नरेश और दो बच्चों के साथ शादी समारोह में गया था. कार रवि चला रहा था. शादी से वापिस आते समय गांव अंजनथली में ही कार का संतुलन बिगड़ गया और कार जोहड़ में जा गिरी. इस हादसे में बाद चीख पुकार मच गई. जब ग्रामीणों को हादसे के बारे में पता लगा तो वह मदद के लिए दौडे़.

जोहड़ में डूबने से कार चालक की मौत (Etv Bharat)

सीट बेल्ट लगाए जाने से पानी में डूबा रवि: ग्रामीणों की मदद से जोहड़ में गिरी कार से दोनों बच्चों के साथ-साथ सूबे सिंह और नरेश को बाहर निकाला गया, जिन्हें बेहोशी की हालत में नीलोखेड़ी के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया. इधर कार चालक रवि ने सीट बेल्ट लगाई हुई थी, जिसके कारण उसे जोहड़ में निकालने में देरी हुई और पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई. बेहोशी की हालत में निकाले गए एक बच्चे की उम्र करीब 4 साल है तो दूसरे बच्चे की उम्र करीब 10 साल बताई जा रही है.

घर से 50 मीटर की दूरी पर ही हादसा : ग्रामीणों की सूचना पर डॉयल 112 पुलिस और बुटाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हाइड्रा की मदद से कार को बाहर निकाला, लेकिन इससे पहले कार चालक रवि की मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि यह हादसा गांव अंजनथली निवासी रवि के घर से 50 मीटर दूरी पर ही हुआ. रवि घर पर पहुंचने ही वाला था कि जोहड़ के पास कार का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद कार जोहड़ में गिर गई. रवि मजदूरी का काम करता है.

इसे भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश से आ रही थी बस, हरियाणा में कार से हो गई भीषण टक्कर, डिवाडर पर चढ़ी, पेड़ पर जाकर रुकी

करनाल: जिले के गांव अंजनथली के पास सौंकड़ा रोड पर बने जोहड़ में एक कार गिरने से कार में सवार चालक की मौत हो गई. उसके साथ कार में सवार 2 बच्चे और एक अन्य व्यक्ति को ग्रामीणों की सहायता से निकाल लिया गया, लेकिन चालक रवि की डूबने से मौत हो गई. यह हादसा उसके घर से महज 50 मीटर की दूरी पर ही हुआ है.

जानकारी के मुताबिक गांव अंजनथली का रहने वाला 25 वर्षीय रवि अपने 70 वर्षीय पिता सूबे सिंह, पड़ोसी 32 वर्षीय नरेश और दो बच्चों के साथ शादी समारोह में गया था. कार रवि चला रहा था. शादी से वापिस आते समय गांव अंजनथली में ही कार का संतुलन बिगड़ गया और कार जोहड़ में जा गिरी. इस हादसे में बाद चीख पुकार मच गई. जब ग्रामीणों को हादसे के बारे में पता लगा तो वह मदद के लिए दौडे़.

जोहड़ में डूबने से कार चालक की मौत (Etv Bharat)

सीट बेल्ट लगाए जाने से पानी में डूबा रवि: ग्रामीणों की मदद से जोहड़ में गिरी कार से दोनों बच्चों के साथ-साथ सूबे सिंह और नरेश को बाहर निकाला गया, जिन्हें बेहोशी की हालत में नीलोखेड़ी के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया. इधर कार चालक रवि ने सीट बेल्ट लगाई हुई थी, जिसके कारण उसे जोहड़ में निकालने में देरी हुई और पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई. बेहोशी की हालत में निकाले गए एक बच्चे की उम्र करीब 4 साल है तो दूसरे बच्चे की उम्र करीब 10 साल बताई जा रही है.

घर से 50 मीटर की दूरी पर ही हादसा : ग्रामीणों की सूचना पर डॉयल 112 पुलिस और बुटाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हाइड्रा की मदद से कार को बाहर निकाला, लेकिन इससे पहले कार चालक रवि की मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि यह हादसा गांव अंजनथली निवासी रवि के घर से 50 मीटर दूरी पर ही हुआ. रवि घर पर पहुंचने ही वाला था कि जोहड़ के पास कार का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद कार जोहड़ में गिर गई. रवि मजदूरी का काम करता है.

इसे भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश से आ रही थी बस, हरियाणा में कार से हो गई भीषण टक्कर, डिवाडर पर चढ़ी, पेड़ पर जाकर रुकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.