सिरसा: हरियाणा में टिड्डी दल का हमला अभी भी जारी है. सिरसा में एक बार इस दल ने हमला किया है. टिड्डी दल का ये हमला सिरसा के नाथूसरी चोपटा के कई गांवों में हुआ है. ये सभी गांव राजस्थान की सीमा के साथ लगते हैं.
बता दें कि सिरसा में जुलाई महीने में ही टिड्डी दल ने चौथी बार हमला किया है. इस हमले के बाद किसान अपनी फसल को बचाने के लिए खेतों में दौड़ पड़े और थाली बजाकर टिड्डियों को भगाने लगे. इसके बाद कृषि विभाग के अधिकारी भी खेतों में पहुंचे.
किसान थाली बजाकर और पटाखे जलाकर टिड्डियों को भगाने में जुट गए हैं, तो वहीं कृषि विभाग के अधिकारी कीटनाशक का छिड़कांव कर टिड्डियों को भगा रहे हैं. सिरसा कृषि विभाग के उप निदेशक बाबू लाल ने बताया कि चोपटा इलाके के कई गांवों में टिड्डी दल ने प्रवेश किया है. हालांकि, रात को ऑपरेशन चलाकर टिड्डियों को मार गिराया था.
उन्होंने कहा कि किसान और कृषि विभाग के अधिकारी टिड्डियों को भगाने का प्रयास कर रहे है. उन्होंने माना की इस हमले में किसानुों को नुकसान भी हुआ है. गौरतलब है कि टिड्डियों का पिछले एक महीने में सिरसा जिले में चौथी बार हमला हुआ है, इससे पहले कुछ दिन पहले इसी इलाके में टिड्डियों ने हमला किया था. टिड्डियों के हमले से इलाके में सैंकड़ों एकड़ फसल को नुकसान पहुंचा है.