सिरसा: बुधवार को शहर में दो सांडों का कोहराम देखने को मिला. सिरसा के नोहरिया बाजार में दो सांड आपस में भिड़ गए और उनकी भिड़ंत से शनिदेव मंदिर का गेट टूट गया. इसके साथ ही कई दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है. सांडों की लड़ाई से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.
सांडों की लड़ाई की वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. आपको बता दें कि सिरसा जिले में आवारा पशुओं के कारण 40 से ज्यादा व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, जिनमें 2 पुलिस अधिकारी भी शामिल थे.
जिला प्रशासन ने सिरसा जिला को करीब 2 साल पहले कैटल फ्री घोषित किया था, मतलब सिरसा जिले की सड़कों पर कोई भी आवारा पशु दिखाई नहीं देगा, लेकिन प्रशासन के दावे केवल कागजों तक ही सीमित रह गए हैं. हर रोज सिरसा की मुख्य सड़कों पर आवारा पशुओं का झुंड लगा रहता है. जिस कारण वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों की भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन सिरसा जिले को कैटल फ्री करने का दावा कर रहा है, लेकिन वास्तव में सिरसा में आवारा पशुओं के घूमने से प्रशासन के दावों की पोल खोलती है. उन्होंने प्रशासन से इन आवारा पशुओं को पकड़ने के बाद इनको उचित स्थान पर भेजने की मांग की है.