ETV Bharat / state

7 साल की मेहनत, एक झटके में हुई बर्बाद, आग की लपटों में तबाह हुआ एकड़ में फैला नींबू का बाग - Lemon orchard farm

सिरसा जिले के कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरुवाली गांव एक किसान की 7 साल की मेहनत एक राम में बर्बाद हो गई. किसान का नींबू का बगीचा भयानक आग के कारण जलकर राख हो (Lemon orchard burnt to ashes in Sirsa) गया. बर्बाद का मंजर देख बाग मालिक के पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि किसान ने इस बाग में पूरे 7 साल लगाए थे. तब जाकर कहीं नींबू की फसल तैयार हुई थी.

Lemon orchard burnt to ashes in Sirsa
नींबू का बाग जलकर राख
author img

By

Published : May 8, 2022, 12:46 PM IST

सिरसा: सिरसा जिले के कालांवाली विधानसभा क्षेत्र (Kalanwali Assembly Constituency) के अंतर्गत आने वाले बरुवाली गांव एक किसान की 7 साल की मेहनत एक राम में बर्बाद हो गई. किसान का नींबू का बगीचा भयानक आग के कारण जलकर राख हो (Lemon orchard burnt to ashes in Sirsa) गया. बर्बाद का मंजर देख बाग मालिक के पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि किसान ने इस बाग में पूरे 7 साल लगाए थे. तब जाकर कहीं नींबू की फसल तैयार हुई थी. बता दें कि इन दिनों गेहूं की कटाई का सीजन चल रहा हैं. जिसके चलते किसान भूसे को आग लगा देते हैं.

ऐसा ही वाक्या नींबू के बाग (Lemon orchard farm) के साथ लगते खेत में भी हुआ. साथ लगते एक खेत मालिक ने गेहूं की कटाई के बाद अपने खेत में आग लगा दी. आग की कुछ लपटे नींबू के बाग में पहुंच और पूरा का पूरा बाग राख में तबदील हो गया. किसान के मुताबित उसकी एक एकड़ में फैली नींबू की खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई है. बाग के मालिक अमनदीप ने बताया कि उसने इस बाग में 7 साल लगाए थे, तब जाकर नींबू का बाग तैयार हुआ था. उनके बाग के साथ जिनका खेत है, उनसे उनके संबंध ठीक नहीं है.

नींबू का बाग जलकर राख.

उन्होंने कहा कि जब उनके पड़ोसी ने अपने खेत में आग लगाई, तो वहां से आग की कुछ लपटें उनके बाग में आई और उनका बाग जलकर राख हो गया. उन्होंने कहा कि सवा एकड़ में नींबू का एक भी पौधा अब नहीं बचा है. उन्होंने बताया कि उनकी पड़ोसियों के साथ नोकझोंक भी होती रहती है. इससे पहले भी खेत में लगे खंभों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. उन्होंने सरकार से इंसाफ की गुहार लगाते हुए इस नुकसान की भरपाई या मुआवजे की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि बाग को नुकसान पहुंचाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने इस संबंध में उपायुक्त को भी ज्ञापन सौंपा है, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कर्रवाई हो सके.

ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल कैद की सजा, 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा

सिरसा: सिरसा जिले के कालांवाली विधानसभा क्षेत्र (Kalanwali Assembly Constituency) के अंतर्गत आने वाले बरुवाली गांव एक किसान की 7 साल की मेहनत एक राम में बर्बाद हो गई. किसान का नींबू का बगीचा भयानक आग के कारण जलकर राख हो (Lemon orchard burnt to ashes in Sirsa) गया. बर्बाद का मंजर देख बाग मालिक के पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि किसान ने इस बाग में पूरे 7 साल लगाए थे. तब जाकर कहीं नींबू की फसल तैयार हुई थी. बता दें कि इन दिनों गेहूं की कटाई का सीजन चल रहा हैं. जिसके चलते किसान भूसे को आग लगा देते हैं.

ऐसा ही वाक्या नींबू के बाग (Lemon orchard farm) के साथ लगते खेत में भी हुआ. साथ लगते एक खेत मालिक ने गेहूं की कटाई के बाद अपने खेत में आग लगा दी. आग की कुछ लपटे नींबू के बाग में पहुंच और पूरा का पूरा बाग राख में तबदील हो गया. किसान के मुताबित उसकी एक एकड़ में फैली नींबू की खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई है. बाग के मालिक अमनदीप ने बताया कि उसने इस बाग में 7 साल लगाए थे, तब जाकर नींबू का बाग तैयार हुआ था. उनके बाग के साथ जिनका खेत है, उनसे उनके संबंध ठीक नहीं है.

नींबू का बाग जलकर राख.

उन्होंने कहा कि जब उनके पड़ोसी ने अपने खेत में आग लगाई, तो वहां से आग की कुछ लपटें उनके बाग में आई और उनका बाग जलकर राख हो गया. उन्होंने कहा कि सवा एकड़ में नींबू का एक भी पौधा अब नहीं बचा है. उन्होंने बताया कि उनकी पड़ोसियों के साथ नोकझोंक भी होती रहती है. इससे पहले भी खेत में लगे खंभों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. उन्होंने सरकार से इंसाफ की गुहार लगाते हुए इस नुकसान की भरपाई या मुआवजे की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि बाग को नुकसान पहुंचाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने इस संबंध में उपायुक्त को भी ज्ञापन सौंपा है, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कर्रवाई हो सके.

ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल कैद की सजा, 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.