ETV Bharat / state

संगत तो है बहाना, डेरे का वोट है पाना! - अशोक तंवर

लोकसभा चुनाव आते ही एक बार फिर डेरे में सुगबुगाहट तेज हो गई है. स्थापना दिवस के मौके पर तंवर फैमली और इनेलो विधायक रामचंदर कम्बोज भी डेरे में पहुंचे

संगत तो है बहाना, डेरे का वोट है पाना!
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 2:00 PM IST

सिरसा: चुनावी मौसम में फिर डेरा सच्चा सौदा को अपने पाले में करने की कोशिश तेज हो गई है. सभी पार्टियां डेरे का समर्थन पाने की कोशिश में हैं. नेता किसी ना किसी बहाने से डेरे की दर पर जा तो रहे हैं लेकिन सभी इसे राजनीति से दूर बता रहे हैं.

कांग्रेस से लेकर जेजेपी और इनेलो तक हर कोई डेरे की दर पर जा चुका है. इस बार मौका डेरा सच्चा सौदा की स्थापना दिवस का था. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका तंवर और इनेलो विधायक रामचंदर कम्बोज नाम चर्चा में पहुंचे. अवंतिका तंवर ने कहा कि वो पहले भी कई बार डेरे के कार्यक्रम में शामिल हो चुकी है. वो किसी राजनीतिक स्वार्थ के चलते यहां नहीं आई हैं. वही इनेलो विधायक भी ऐसा ही राग गाते नजर आए.

संगत तो है बहाना, डेरे का वोट है पाना!


कांग्रेस और इनेलो के अलावा जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह और सिरसा से इनेलो उम्मीदवार निर्मल सिंह मल्हड़ी भी स्थापना दिवस के मौके पर संगत में शामिल हुए थे. उस वक्त उन्होंने भी इसे राजनीति से दूर नीजि बताया था. यहां पर सवाल ये है कि डेरे की ओर से आए दिन ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं फिर क्यों चुनावी मौसम में ही नेता डेरे का रुख करते हैं? क्या इससे साफ नहीं होता कि वो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए डेरे की दर पर आ रहे हैं. साथ ही राम रहीम के जेल जाने के बाद भी क्या डेरे का समर्थन किसी पार्टी की जीत या हार पर फर्क डाल सकता है ? अगर नहीं तो फिर क्यों चुनावी मौसम में नेता डेरा सच्चा सौदा का कूच कर रहे हैं ?

सिरसा: चुनावी मौसम में फिर डेरा सच्चा सौदा को अपने पाले में करने की कोशिश तेज हो गई है. सभी पार्टियां डेरे का समर्थन पाने की कोशिश में हैं. नेता किसी ना किसी बहाने से डेरे की दर पर जा तो रहे हैं लेकिन सभी इसे राजनीति से दूर बता रहे हैं.

कांग्रेस से लेकर जेजेपी और इनेलो तक हर कोई डेरे की दर पर जा चुका है. इस बार मौका डेरा सच्चा सौदा की स्थापना दिवस का था. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका तंवर और इनेलो विधायक रामचंदर कम्बोज नाम चर्चा में पहुंचे. अवंतिका तंवर ने कहा कि वो पहले भी कई बार डेरे के कार्यक्रम में शामिल हो चुकी है. वो किसी राजनीतिक स्वार्थ के चलते यहां नहीं आई हैं. वही इनेलो विधायक भी ऐसा ही राग गाते नजर आए.

संगत तो है बहाना, डेरे का वोट है पाना!


कांग्रेस और इनेलो के अलावा जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह और सिरसा से इनेलो उम्मीदवार निर्मल सिंह मल्हड़ी भी स्थापना दिवस के मौके पर संगत में शामिल हुए थे. उस वक्त उन्होंने भी इसे राजनीति से दूर नीजि बताया था. यहां पर सवाल ये है कि डेरे की ओर से आए दिन ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं फिर क्यों चुनावी मौसम में ही नेता डेरे का रुख करते हैं? क्या इससे साफ नहीं होता कि वो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए डेरे की दर पर आ रहे हैं. साथ ही राम रहीम के जेल जाने के बाद भी क्या डेरे का समर्थन किसी पार्टी की जीत या हार पर फर्क डाल सकता है ? अगर नहीं तो फिर क्यों चुनावी मौसम में नेता डेरा सच्चा सौदा का कूच कर रहे हैं ?

एंकर - लोकसभा चुनाव है और हर चुनाव की तरह इस बार भी सभी सियासी दलों की नज़रे डेरा सच्चा सौदा के वोट बैंक पर है, चुनावो के चलते अब डेरे ने भी अब धार्मिक कार्यकर्म कर राजनितिक दलों को अपनी शक्ति का एहसास करवाना शुरू कर दिया है.प्रदेश के कई इलाको में कल डेरा समर्थको ने डेरे के स्थापना दिवस कार्यकर्म कर भीड़ जुटाई,चुनाव है तो स्वभाविक है की ऐसे कार्यकर्म में राजनेता भी आएंगे,कार्यकर्मो में राजनेता भी पहुंचे। सिरसा में आयोजित कार्यकर्म में इनेलो के विधायक रामचंदर कम्बोज पहुंचे तो वही कोंग्रस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की धर्मपत्नी अवंतिका तंवर भी पहुंची। 

वीओ - दरअसल इन दिनों डेरा सच्चा सौदा के समर्थक प्रदेश के कई इलाको में धार्मिक कार्यकर्म कर भीड़ जुटाने में लगे है,डेरा समर्थको का कहना है की ये कार्यकर्म डेरे के स्थापना दिवस के चलते किये जा रहे है,इसी राजनितिक रूप न दिया जाये,लकिन उनका ये भी कहना है की इस बार डेरा समर्थक एक मत होकर कोई बड़ा फैसला लेंगे,किसी दल को समर्थन करना है  डेरा समर्थको का कहना है की अभी हमने किसी तरह का कोई फैसला नहीं लिया है.अभी चुनावो में वक़्त पड़ा है लकिन जो फैसला लेंगे सबको बता देंगे। 
बाइट - डेरा श्रद्धालु।
बाइट - सत्देव चक्का,सदस्य डेरा प्रबंधन 

वीओ - कार्यकर्म में पहुंची कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की धर्मपत्नी अवंतिका तंवर ने कहा की उनका और उनके परिवार का डेरे से पुराना लगाव है,वो काफी समय से डेरे आ रही है.अशोक तंवर भी डेरे में आते रहते है.ऐसे में चुनाव का वक़्त है तो उनके समर्थन की हमें जरुरत है.वही इनेलो के रनिया से विधायक रामचंदर कम्बोज का भी कुछ ऐसा ही कहना है,रामचंदर कम्बोज कहते है की वो काफी समय से डेरे से जुड़े है,इसलिए वो यहाँ आते रहते है,इनके कार्यक्रमों में शिरकत करने आते रहते है.उन्होंने कहा की डेरे का बड़ा वोट बैंक है तो वो भी डेरे से समर्थन की मांग करते है. 
बाइट - अवंतिका तंवर,अशोक तंवर की धर्मपत्नी 
बाइट - रामचंदर कम्बोज,इनेलो विधायक 


Download link 
https://we.tl/t-qZ9HFso0o8
6 files 
DERA SUPPORTERS - 1 SHOT .wmv 
DERA SUPPORTER - 3 BYTE DERA FOLLOWERS .wmv 
DERA SUPPOERTER - 4 BYTE SATDEV CHAKKA,DERA PARBANHAN MEMBER .wmv 
DERA SUPPORTER - 2 SHOT .wmv 
DERA SUPPORTER - 6 BYTE RAMCHANDER KAMBOJ,MLA INLD .wmv 
DERA SUPPORTER - 5 BYTE AVANTIKA TANWAR,TANWAR WIFE .wmv 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.