सिरसा: भारतीय जनता पार्टी केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर जश्न मना रही है. पार्टी घर-घर जाकर सरकार की एक साल की उपलब्धि गिनवा रही है. इसी को लेकर कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने सरकार पर निशाना साधा है.
सिरसा के कांग्रेस भवन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान वो बीजेपी सरकार पर जमकर बरसीं. उन्होंने सरकार की वर्चुअल रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार किस बात का जश्न मना रही है? सरकार ने जनहित के लिए कोई काम तो किया नहीं.
इस एक साल में सरकार ने गलत फैसले लिए और गलत साबित होने पर उन्हें वापस लिया. उन्होंने कहा कि सरकार को जश्न मनाने की बजाय संकट पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं और सरकार जश्न मना रही है. उन्होंने कहा कि जब इस महामारी की शुरुआत हुई तब लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया.
उस समय सरकार को लोगों को इस बीमारी को लेकर जागरूक करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने 1 साल में घोटाले पर घोटाले किए और किसी घोटाले की निष्पक्ष जांच नहीं की. उन्होंने कहा कि इनकी आदत सिर्फ लोगों को गुमराह करने की है.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा रोडवेज बसों के प्रवेश पर लगाई अस्थाई रोक