सिरसा: कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने इनेलो पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सिरसा में इनेलो का कोई गढ़ नहीं है. इनेलो का गढ़ ढह चुका है, इनके पास उम्मीदवार नहीं है.
सैलजा ने कहा कि सिरसा कांग्रेस का गढ़ रहा है और आगे भी रहेगा. कांग्रेस पार्टी सिरसा जिले में बड़ी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और सिरसा की पांचों सीटें जीतेगी. उन्होंने बीजेपी के 75 पार के नारे को खोखला बताते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
तंवर के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को नुकसान नहीं
कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व मंत्री संपत सिंह और पूर्व मंत्री एस चौधरी के पार्टी छोड़ने से कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि टिकट के चयन में 90 हलकों से 1200 लोगों के आवेदन आए थे.
पार्टी को बहुत बातें सोच समझ कर टिकटों का वितरण करना था. इसमें से काफी लोगों को टिकट नहीं दी गई, लेकिन उन्हें कभी पार्टी ने नजरअंदाज नहीं किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने नए और अनुभवी चेहरों को देखते हुए एक नया मिश्रण बनाया गया है, लेकिन उन नेताओं को विरोध नहीं करना चाहिए था.
'बीजेपी अपने गिरेबां में झांककर देखे'
कुमारी सैलजा ने राहुल गांधी गुट के नेताओं को पार्टी हाई कमान द्वारा नजरअंदाज करने के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. परिवर्तन एक हिस्सा है. उन्होंने कहा कि बदलाव हमेशा वक्त के हिसाब से आता है. आज वे प्रदेश अध्य्क्ष है कल कोई था और आगे कोई और होगा.
नशे को खत्म करने लिए बनेगा स्पेशल टास्क फॉर्स
उन्होंने नशे को खत्म करने के सवाल पर कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद स्पेशल टास्क फॉर्स बनाएंगे. उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि खट्टर सरकार इस मुद्दे पर आंखें मूंद कर क्यों बैठी है.
बागी नेताओं को नसीहत
उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहने वाले नेताओं को नसीहत दी है कि पार्टी हमेशा किसी व्यक्ति विशेष से बड़ी होती है हमें किसी बात को लेकर समझौता करना चाहिए. अगर पार्टी ने उनको पद दिया तो पार्टी ठीक है अगर पद नहीं मिला तो पार्टी गलत है.
कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व करेगा चुनाव प्रचार
उन्होने कहा कि बीजेपी प्रचारकों का मुकाबला करने के लिए उनके स्टार प्रचारक हरियाणा में आएंगे. जिसमे सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री भी प्रचार करेंगे.
सिरसा की पांच विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने इन्हें मैदान में उतारा
गौरतलब है कि सिरसा जिले में विधानसभा की पांच सीटें हैं. कांग्रेस ने सिरसा विधानसभा से होशियारी लाल शर्मा को टिकट दी है. डबवाली विधानसभा से अमित सिहाग, ऐलनाबाद से भरत सिंह बेनीवाल, रानियां विधानसभा से विनीत कंबोज और कालांवाली से शीशपाल केहरवाला को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें- सीएम खट्टर आज करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में मागेंगे वोट