सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा की खाप पंचायतों ने चौटाला परिवार को एकजुट करने का फैसला लिया है. खाप चाहती है कि विधानसभा चुनाव से पहले या तो चौटाला परिवार एक हो जाए या फिर इनेलो और जेजेपी गठबंधन में चुनाव लड़े.
इसी को लेकर स्वाभिमान आंदोलन के अध्यक्ष रमेश दलाल के नेतृत्व में 27 सदस्यीय किसान और खाप प्रतिनिधि मंडल ने पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रकाश सिंह बादल से गुजारिश की कि वे इस मामले में अब पहल करें और दोनों परिवारों को एकजुट करने के प्रयास करें.
ये भी पढ़ें- सिरसा: एक होगा चौटाला परिवार! खाप नेताओं के सुझाव पर ओपी चौटाला ने भी सहमति जताई
रमेश दलाल ने दावा किया कि प्रकाश सिंह बादल ने खाप पंचायत की चौटाला परिवार को एकजुट करने की मुहीम की प्रशंसा की है. साथ ही बादल ने पंचायत को ही इस मामले में फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है.
मीडिया से बातचीत करते हुए रमेश दलाल ने कहा कि चौटाला परिवार को एकजुट करने के लिए उनकी पंचायत ने अभय चौटाला, ओम प्रकाश चौटाला, अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि अभी तक ओम प्रकाश चौटाला, अजय चौटाला, अभय चौटाला ने पंचायत को अधिकृत कर एकजुटता के लिए सहमति जताई है, लेकिन अभी तक दुष्यंत चौटाला ने पंचायत को अधिकृत नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने भी दुष्यंत चौटाला को एकजुट होने के लिए आदेश जारी किये हैं. उन्होंने दुष्यंत चौटाला से पंचायत को अधिकृत करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर खाप पंचायत दुष्यंत चौटाला को खत भी लिखेगा. साथ ही उन्होंने इनेलो नेताओं द्वारा नैना चौटाला पर छींटाकशी कसने पर एतराज जताया और इनेलो के साथ-साथ जजपा के नेताओं को एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी न करने के लिए अपील की.