ETV Bharat / state

कालांवाली गोलीकांड: सामने आया सीसीटीवी फुटेज, फायरिंग करते दिखाई दे रहे लोग

सिरसा के कालांवाली में फायरिंग (kalanwali firing case) सोमवार को हुई थी जिसमें दो लोगों की मौत और दो घायल हो गए. इस मामले में अब वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ लोग फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं.

kalanwali firing case
kalanwali firing case
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 12:23 PM IST

कालांवाली गोलीकांड: सामने आया सीसीटीवी फुटेज, फायरिंग करते दिखाई दे रहे लोग

सिरसा: कालांवाली गोलीकांड में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें आरोपी दूसरे पक्ष पर गोली चलाता हुआ नजर आ रहा है. हमला करने के बाद आरोपी मौके से कार में सवार होकर फरार हो गया. तख्तमल गांव के पूर्व सरपंच जग्गा सिंह ने हमले की जिम्मेदारी ली है. सोमवार को हुई फायरिंग की इस वारदात में दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि इस घटना में 2 लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें सिरसा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

सिरसा एसपी अर्पित जैन ने बताया कि कालांवाली गोलीकांड में दोनों पक्षों के लोग गैंगस्टर हैं. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के लोग किस गैंग से जुड़े हुए हैं. इसकी जांच की जा रही है. दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. तख्तमल के पूर्व सरपंच जग्गा सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. वहीं सिरसा एसपी अर्पित जैन ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं. जो लगातार आरोपियों तक पहुंचने में जुटी हैं.

ये भी पढ़ें- सिरसा फायरिंग मामला: गोलीबारी करने वाले दोनों पक्षों के लोगों पर कई आपराधिक मामले दर्ज, यहां जानिए पूरा मामला

क्या है पूरा मामला? कालांवाली मंडी में सोमवार शाम को स्कॉर्पियो से जा रहे ट्रक यूनियन के प्रधान दीपक उर्फ दीपू व उसके साथियों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी. फायरिंग में दीपक और वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अमनदीप व जग्गा उर्फ परमजीत गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मृतक दीपक पर लड़ाई झगड़े के करीब दस मामले दर्ज हैं. वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों ने पहले अपनी स्कार्पियो गाड़ी से कालांवाली ट्रक यूनियन के प्रधान दीपक की गाड़ी को टक्कर मारी थी. उसके बाद गाड़ी में सवार लोगों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी.

कालांवाली गोलीकांड: सामने आया सीसीटीवी फुटेज, फायरिंग करते दिखाई दे रहे लोग

सिरसा: कालांवाली गोलीकांड में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें आरोपी दूसरे पक्ष पर गोली चलाता हुआ नजर आ रहा है. हमला करने के बाद आरोपी मौके से कार में सवार होकर फरार हो गया. तख्तमल गांव के पूर्व सरपंच जग्गा सिंह ने हमले की जिम्मेदारी ली है. सोमवार को हुई फायरिंग की इस वारदात में दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि इस घटना में 2 लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें सिरसा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

सिरसा एसपी अर्पित जैन ने बताया कि कालांवाली गोलीकांड में दोनों पक्षों के लोग गैंगस्टर हैं. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के लोग किस गैंग से जुड़े हुए हैं. इसकी जांच की जा रही है. दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. तख्तमल के पूर्व सरपंच जग्गा सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. वहीं सिरसा एसपी अर्पित जैन ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं. जो लगातार आरोपियों तक पहुंचने में जुटी हैं.

ये भी पढ़ें- सिरसा फायरिंग मामला: गोलीबारी करने वाले दोनों पक्षों के लोगों पर कई आपराधिक मामले दर्ज, यहां जानिए पूरा मामला

क्या है पूरा मामला? कालांवाली मंडी में सोमवार शाम को स्कॉर्पियो से जा रहे ट्रक यूनियन के प्रधान दीपक उर्फ दीपू व उसके साथियों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी. फायरिंग में दीपक और वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अमनदीप व जग्गा उर्फ परमजीत गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मृतक दीपक पर लड़ाई झगड़े के करीब दस मामले दर्ज हैं. वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों ने पहले अपनी स्कार्पियो गाड़ी से कालांवाली ट्रक यूनियन के प्रधान दीपक की गाड़ी को टक्कर मारी थी. उसके बाद गाड़ी में सवार लोगों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.