सिरसा: जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने सिरसा में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. वहीं आढे हाथों इनेलों पर भी तंज कसा. जय चौटाला ने सरकार गिराने के दावे को लेकर किए जा रहे बयानों पर पलटवार किया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के 31 विधायकों में से एक कम हो चूका है, कांग्रेस किस गणित के आधार पर दावे कर रही है.
'कांग्रेस-इनेलो अधारहीन बयान दे रही है'
वहीं अभय सिंह चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि एक विधायक वाली पार्टी भी सरकार की उल्टी गिनती शुरू होने के बेतुके बयान दे रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इनेलो आधारहीन बयान देकर लोगों को गुमराह कर रहे है. इनेलो की तरफ से जेजेपी के कार्यकर्ताओं के इनेलो में शामिल होने के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अभय सिंह चौटाला की तरफ से अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को पटका पहना कर झूठा प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि वे एक भी जेजेपी कार्यकर्ता का नाम तो बताये, जो इनेलो में शामिल हुए हैं.
'बरोदा चुनाव में होगी गठबंधन की जीत'
अजय चौटाला ने बरोदा उप चुनाव में गठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि हलके में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. किसानों की खराब हुई फसलों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए विशेष गिरदावरी करवाने का फैसला लिया है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि सोमवार तक पार्टी में प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके साथ साथ शीघ्र प्रदेश कार्यकारिणी के कई पदों पर भी नियुक्ति कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: रैली में जा रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया