सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. डबवाली से इनेलो के टिकट पर चुनाव जीतकर आई नैना चौटाला से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. खास बात ये है कि अब नैना चौटाला जननायक जनता पार्टी का हिस्सा बन चुकी हैं और विधायक पद से इस्तीफा भी दे चुकी हैं. उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की.
'सरकार ने नहीं दी कोई ग्रांट'
डबवाली की पूर्व विधायक नैना चौटाला ने कहा कि मनोहर सरकार की तरफ से उन्हें कोई ग्रांट नहीं मिली और बिना ग्रांट के क्षेत्र में विकास के काम करवाना संभव नहीं है. इसके अलावा नैना चौटाला ने कहा कि बिना ग्रांट के भी उन्होंने डबवाली विधानसभा क्षेत्र में कई छोटे-छोटे काम करवाए.
'चुनाव के लिए जेजेपी तैयार'
जेजेपी लीडर नैना चौटाला ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि जब से जेजेपी का गठन हुआ है. उस दिन से दुष्यंत और दिग्विजय एक भी दिन घर पर आराम से बैठे नहीं हैं. हमेशा अपने कार्यकर्ताओं के बीच रहे हैं. पार्टी के प्रचार के लिए जेजेपी का हर कार्यकर्ता जी-जान से जुटा हुआ है.
'बीजेपी-कांग्रेस ने काम नहीं होने दिया'
पूर्व विधायक नैना चौटाला ने कहा कि डबवाली में बीजेपी-कांग्रेस ने काम ही नहीं होने दिया. दोनों ने मिलीभगत करके डबवाली की छोटी सरकार को गिरा दिया. जिससे विकास के काम आज भी अधूरे लटके हुए हैं. डबवाली विधानसभा में विकास के लिए आए हुए 68 करोड़ रुपये अभी भी रखे हुए हैं. लेकिन यहां विकास ही नहीं हो पा रहा.
'ताऊ देवीलाल ने करवाया था विकास'
नैना चौटाला ने कहा कि सिरसा का विकास तो ताऊ देवीलाल ने करवाया था. आज भी जब वो लोगों के बीच जाती हैं तो लोग ताऊ देवीलाल और उनके काम को याद करते हैं.
ये भी पढ़ें- 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में तिगांव से कांग्रेस विधायक ललित नागर से खास बातचीत