ETV Bharat / state

अशोक तंवर जले हुए कारतूस हैं- जेजेपी प्रत्याशी निर्मल सिंह

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिरसा जेजेपी प्रत्याशी निर्मल सिंह ने सिरसा लोकसभा सीट के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अशोक तंवर, सुनीता दुग्गल और चरणजीत रोड़ी पर जमकर निशाना साधा.

निर्मल सिंह, जेजेपी प्रत्याशी
author img

By

Published : May 6, 2019, 10:07 PM IST

सिरसा: जैसे-जैसे 12 मई नजदीक आ रही है. प्रदेश का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. जिसके चलते उम्मीदवार अपनी लोकसभा के अंतर्गत आने वाले गांवों का तूफानी दौरा कर रहे हैं. सोमवार को जेजेपी से सिरसा प्रत्याशी निर्मल सिंह ने टोहाना क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों का दौरा करते हुए लोगों से वोटों की अपील की.

'अशोक तंवर जले हुए कारतूस हैं'
इस दौरान निर्मल सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी अशोक तंवर पर बोलते हुए कहा कि ये तो जले हुए कारतूस हैं. साथ ही चरणजीत रोड़ी पर कहा कि इसने तो संसद में जाकर बोलना तो दूर उबासी भी नहीं ली. वहीं सुनीता दुग्गल पर निर्मल सिंह ने कहा कि रतिया वालों से इनके हलात पूछ लो कभी उन्होंने किसी से बातचीत भी नहीं की.

निर्मल सिंह, जेजेपी प्रत्याशी

'बड़े नेताओं को बुलाकर जोर लगा रही बीजेपी'
इस दौरान जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने प्रदेश में मोदी और अमित शाह की रैलियों पर बरसते हुए कहा कि जो पार्टी अकेले दम पर सरकार बनाने की बात करती थी. उनकी हालत पतली होती जा रही है. इसलिए बड़े-बड़े नेताओं को बुलाकर जोर लगाया जा रहा है.

निशान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, जेजेपी

'बीजेपी 150 सीट पर सिमट जाएगी'
निर्मल सिंह ने कहा कि अब बीजेपी 150 तक सिमट कर रह जाएगी. कांग्रेस को विपक्ष की भूमिका निभाने का मौका मिला था, लेकिन वे उसे ठीक नहीं निभा पाए हैं. इसलिए इनकी भी हालत पतली बनी हुई है.

सिरसा: जैसे-जैसे 12 मई नजदीक आ रही है. प्रदेश का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. जिसके चलते उम्मीदवार अपनी लोकसभा के अंतर्गत आने वाले गांवों का तूफानी दौरा कर रहे हैं. सोमवार को जेजेपी से सिरसा प्रत्याशी निर्मल सिंह ने टोहाना क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों का दौरा करते हुए लोगों से वोटों की अपील की.

'अशोक तंवर जले हुए कारतूस हैं'
इस दौरान निर्मल सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी अशोक तंवर पर बोलते हुए कहा कि ये तो जले हुए कारतूस हैं. साथ ही चरणजीत रोड़ी पर कहा कि इसने तो संसद में जाकर बोलना तो दूर उबासी भी नहीं ली. वहीं सुनीता दुग्गल पर निर्मल सिंह ने कहा कि रतिया वालों से इनके हलात पूछ लो कभी उन्होंने किसी से बातचीत भी नहीं की.

निर्मल सिंह, जेजेपी प्रत्याशी

'बड़े नेताओं को बुलाकर जोर लगा रही बीजेपी'
इस दौरान जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने प्रदेश में मोदी और अमित शाह की रैलियों पर बरसते हुए कहा कि जो पार्टी अकेले दम पर सरकार बनाने की बात करती थी. उनकी हालत पतली होती जा रही है. इसलिए बड़े-बड़े नेताओं को बुलाकर जोर लगाया जा रहा है.

निशान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, जेजेपी

'बीजेपी 150 सीट पर सिमट जाएगी'
निर्मल सिंह ने कहा कि अब बीजेपी 150 तक सिमट कर रह जाएगी. कांग्रेस को विपक्ष की भूमिका निभाने का मौका मिला था, लेकिन वे उसे ठीक नहीं निभा पाए हैं. इसलिए इनकी भी हालत पतली बनी हुई है.

Intro:जननायक जनता पार्टी के सिरसा प्रत्याशी निर्मल सिंह ने गांवो का किया तूफानी दौरा। अशोक तंवर, सुनीता दुग्गल व चरणजीत रोडभ्ी पर बरसे निर्मल सिंह।
जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने प्रदेश में मोदी, शाह व राहुल गांधी की रैलियों पर कसा तंज।
भाजपा की हालत पतली हो चुकी है, अकेले के दम पर सत्ता मेंं आने की बात करने वाली भाजपा 150 तक सिमट जाएगी- सिंह।
कांग्रेस ने नही निभाई मजबूत विपक्ष की भूमिका, कांग्रेस को नकार चुकी है जनता- सिंह। Body:ज्यों-ज्यों 12 मई नजदीक आ रही है प्रदेश का सियासी पारा व उम्मीद्वारों की धडकन बढती जा रही है जिसके चलते वे अपने लोकसभा के अंतर्गत आने वाले गांवों का तूफानी दौरा कर रहे है। सोमवार को जजपा से सिरसा प्रत्याशी निर्मल सिंह ने टोहाना क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों का दौरा करते हुए लोगों से वोटों की अपील की। इस दौरान निर्मल सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी अशोक तंवर पर बोलते हुए कहा कि ये तो चले हुए कारतूस है, चरणजीत रोडी पर कहा कि इसने तो संसद में जाकर बोलना तो दूर उबासी भी नही ली, सुनीता दुग्गल पर कहा कि रतिया वालों से इनके हलात पूछ लो कभी उन्होंने किसी से बातचीत भी नही की।
निशान सिंह ने प्रदेश में मोदी व अमित शाह की रैलियोंं पर बरसते हुए कहा कि जो पार्टी अकेले के दम पर सरकार बनाने की बात करती थी उनकी हालत पतली होती जा रही है, इसलिए बडे-बडे नेताओं को बुलाकर जोर लगाया जा रहा है। सिंह ने कहा कि अब भाजपा 150 तक सिमट कर रह जाएगी, कांग्रेस को विपक्ष की भूमिका निभाने का मौका मिला था लेकिन वे उसे ठीक नही निभा पाए है इसलिए इनकी भी हालत पतली बनी हुई है। Conclusion:NAVAL SINGH TOHANA HARYANA
9729699115
FILE 001 BITE NISHAN SINGH
FILE 002 CUT SHOT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.