सिरसा: सिरसा में जनता कर्फ्यू का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. लोग सुबह से ही अपने घरों में बंद हैं और सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
वहीं, सड़कों और बाजारों में फायर कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है और पूरे शहर का सैनिटाइज किया जा रहा है. जनता कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन ने अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. मीडिया से बात करते हुए फायर बिग्रेड कर्मचारी ने बताया कि शहर को सैनिटाइज करने के लिए फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां लगाई गई हैं और अब तक उन्होंने करीब 5 किलोमीटर का एरिया कवर कर लिया है.
उन्होंने कहा कि छोटी और संकरी गलियों के लिए छोटे वाहनों को लगाया गया है. जो उन गलियों में जाकर सैनिटाइजर का छिड़काव करेंगे. उनका कहना है कि वो कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में अपना पूरा सहयोग देंगे और बचाव करेंगे.
जहां एक तरफ फायर ब्रिगेड कर्मचारियों द्वारा शहर को सेनीटाइज किया जा रहा है. अब पुलिस प्रशासन द्वारा उन लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है जो लोग बेवजह वाहनों में सड़कों पर घूम रहे हैं. पुलिस द्वारा उन वाहनों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही हैं और उनका नंबर नोट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री ने की जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील