ETV Bharat / state

यहां जानें कौन हैं वो सात चेहरे, जिनपर जननायक जनता पार्टी ने भरोसा जताया है

जननायक जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने संयुक्त रूप से इस लिस्ट को जारी किया है.

Jannayak Janata Party haryana
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 2:27 PM IST

Updated : Sep 13, 2019, 3:04 PM IST

सिरसा: हरियाणा में अभी विधानसभा चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है, लेकिन जननायक जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने संयुक्त रूप से इस लिस्ट को जारी किया है.

कौन हैं ये 7 उम्मीदवार?

हथीन से हर्ष कुमार को टिकट
हर्ष कुमार को पलवल की हथीन विधानसभा से जेजेपी ने टिकट दिया है. हर्ष कुमार करीब 32 साल से राजनीति में हैं. इस सीट पर वो 7 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं.

harsh kumar jjp candidate
हर्ष कुमार, हथीन से जेजेपी उम्मीदवार

ये है राजनीतिक करियर

  • साल 1987 में हर्ष कुमार ने पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था
  • हर्ष कुमार ने साल 1996 में हविपा से चुनाव लड़ा था
  • साल 2005 में हर्ष कुमार हथीन से निर्दलीय विधायक चुने गए थे
  • हर्ष कुमार साल 1996 में बंसीलाल सरकार में मंत्री रहे हैं
  • साल 2014 के विधानसभा चुनाव में वो 6000 वोटों से हारे
  • फिलहाल हर्ष कुमार जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं.

नारनौंद सीट से रामकुमार गौतम को टिकट
नारनौंद सीट पर जेजेपी ने रामकुमार गौतम को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट से रामकुार गौतम 4 बार चुनाव लड़ चुके हैं. साल 2005 में उन्होंने बीजेपी की टिकट पर चुनाव जाता था. तब जनता ने बीजेपी के केवल 2 ही विधायकों को विधायक चुना था. फिलहाल राजकुमार गौतम जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.

Ramkumar gautam, jjp candidate
रामकुमार गौतम, नारनौंद से जेजेपी उम्मीदवार

अनूप धानक को उकलाना से टिकट
अनूप धानक ने साल 2014 में पहली बार चुनाव लड़ा. उकलाना विधानसभा सीट से उन्होंने 41 प्रतिशत वोटों के साथ जीत दर्ज की. अनूप धानक जेजेपी के गठन पर समर्थन देने वाले विधायकों में प्रमुख रहे हैं. अनूप ने जेजेपी ज्वाइन करने के लिए हाल ही में विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया था.

Anup dhanak, jjp candidate
अनूप धानक, उकलाना से जेजेपी उम्मीदवार

राव रमेश पालड़ी को महेंद्रगढ़ की टिकट
राव रमेश पालड़ी इस वक्त जेजेपी के जिला अध्यक्ष हैं. इनेलो में रमेश पालड़ी कई वरिष्ठ पदों पर रहे हैं.

rao ramesh palri jjp candidate
राव रमेश पलड़ी, महेंद्रगढ़ से जेजेपी उम्मीदवार

देवेंद्र कादियान को पानीपत ग्रामीण से टिकट
देवेंद्र कादियान जेजेपी के युवा नेता हैं. उनके पिता सतबीर कादियान साल 1987, 1991 और 2000 में नौल्था सीट से विधायक बनें. जिसकी जगह परिसीमन में पानीपत ग्रामीण सीट बनी. सतबीर कादियान 2000 में बनी इनेलो सरकार में विधानसभा अध्यक्ष भी रहे हैं. देवेंद्र कादियान की मां बिमला कादियान ने भी पानीपत ग्रामीण सीट से 2009 में विधानसभा चुनाव लड़ा था.

kamlesh saini jjp candidate
देवेंद्र कादियान, नारनौल से जेजेपी उम्मीदवार

कमलेश सैनी को नारनौल से टिकट
कमलेश सैनी को हिसार की नारनौल विधानसभा सीट से टिकट मिली है. कमलेश सैनी ने साल 2014 में नारनौल विधानसभा सीट पर इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वो यहां से 4 हजार वोटों के अंतर से हार गई थीं. उनके ससुर भाना राम सैनी ने भी 2009 में नारनौल से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ा था और सिर्फ 3 हजार वोटों से चुनाव हारे थे.

kamlesh saini, jjp candidate
कमलेश सैनी, नारनौल से जेजेपी उम्मीदवार

श्याम सुंदर सभरवाल को बावल से टिकट
जेजेपी ने श्याम सुंदर सभरवाल को रेवाड़ी की बावल विधानसभा सीट से टिकट दिया है. इससे पहले साल 2014 में वो इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. इसमें उनको करीब 36 हजार वोट मिले थे. श्याम सुंदर एमबीए और एलएलएम की पढ़ाई कर चुके है.

shyam sunder sabharwal jjp candidatea
श्याम सुंदर, रेवाड़ी के बावल से जेजेपी उम्मीदवार

सिरसा: हरियाणा में अभी विधानसभा चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है, लेकिन जननायक जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने संयुक्त रूप से इस लिस्ट को जारी किया है.

कौन हैं ये 7 उम्मीदवार?

हथीन से हर्ष कुमार को टिकट
हर्ष कुमार को पलवल की हथीन विधानसभा से जेजेपी ने टिकट दिया है. हर्ष कुमार करीब 32 साल से राजनीति में हैं. इस सीट पर वो 7 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं.

harsh kumar jjp candidate
हर्ष कुमार, हथीन से जेजेपी उम्मीदवार

ये है राजनीतिक करियर

  • साल 1987 में हर्ष कुमार ने पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था
  • हर्ष कुमार ने साल 1996 में हविपा से चुनाव लड़ा था
  • साल 2005 में हर्ष कुमार हथीन से निर्दलीय विधायक चुने गए थे
  • हर्ष कुमार साल 1996 में बंसीलाल सरकार में मंत्री रहे हैं
  • साल 2014 के विधानसभा चुनाव में वो 6000 वोटों से हारे
  • फिलहाल हर्ष कुमार जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं.

नारनौंद सीट से रामकुमार गौतम को टिकट
नारनौंद सीट पर जेजेपी ने रामकुमार गौतम को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट से रामकुार गौतम 4 बार चुनाव लड़ चुके हैं. साल 2005 में उन्होंने बीजेपी की टिकट पर चुनाव जाता था. तब जनता ने बीजेपी के केवल 2 ही विधायकों को विधायक चुना था. फिलहाल राजकुमार गौतम जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.

Ramkumar gautam, jjp candidate
रामकुमार गौतम, नारनौंद से जेजेपी उम्मीदवार

अनूप धानक को उकलाना से टिकट
अनूप धानक ने साल 2014 में पहली बार चुनाव लड़ा. उकलाना विधानसभा सीट से उन्होंने 41 प्रतिशत वोटों के साथ जीत दर्ज की. अनूप धानक जेजेपी के गठन पर समर्थन देने वाले विधायकों में प्रमुख रहे हैं. अनूप ने जेजेपी ज्वाइन करने के लिए हाल ही में विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया था.

Anup dhanak, jjp candidate
अनूप धानक, उकलाना से जेजेपी उम्मीदवार

राव रमेश पालड़ी को महेंद्रगढ़ की टिकट
राव रमेश पालड़ी इस वक्त जेजेपी के जिला अध्यक्ष हैं. इनेलो में रमेश पालड़ी कई वरिष्ठ पदों पर रहे हैं.

rao ramesh palri jjp candidate
राव रमेश पलड़ी, महेंद्रगढ़ से जेजेपी उम्मीदवार

देवेंद्र कादियान को पानीपत ग्रामीण से टिकट
देवेंद्र कादियान जेजेपी के युवा नेता हैं. उनके पिता सतबीर कादियान साल 1987, 1991 और 2000 में नौल्था सीट से विधायक बनें. जिसकी जगह परिसीमन में पानीपत ग्रामीण सीट बनी. सतबीर कादियान 2000 में बनी इनेलो सरकार में विधानसभा अध्यक्ष भी रहे हैं. देवेंद्र कादियान की मां बिमला कादियान ने भी पानीपत ग्रामीण सीट से 2009 में विधानसभा चुनाव लड़ा था.

kamlesh saini jjp candidate
देवेंद्र कादियान, नारनौल से जेजेपी उम्मीदवार

कमलेश सैनी को नारनौल से टिकट
कमलेश सैनी को हिसार की नारनौल विधानसभा सीट से टिकट मिली है. कमलेश सैनी ने साल 2014 में नारनौल विधानसभा सीट पर इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वो यहां से 4 हजार वोटों के अंतर से हार गई थीं. उनके ससुर भाना राम सैनी ने भी 2009 में नारनौल से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ा था और सिर्फ 3 हजार वोटों से चुनाव हारे थे.

kamlesh saini, jjp candidate
कमलेश सैनी, नारनौल से जेजेपी उम्मीदवार

श्याम सुंदर सभरवाल को बावल से टिकट
जेजेपी ने श्याम सुंदर सभरवाल को रेवाड़ी की बावल विधानसभा सीट से टिकट दिया है. इससे पहले साल 2014 में वो इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. इसमें उनको करीब 36 हजार वोट मिले थे. श्याम सुंदर एमबीए और एलएलएम की पढ़ाई कर चुके है.

shyam sunder sabharwal jjp candidatea
श्याम सुंदर, रेवाड़ी के बावल से जेजेपी उम्मीदवार
Intro:एंकर- हरियाणा में विधानसभा चुनाव की अभी घोषणा नहीं हुई है लेकिन जननायक जनता पार्टी ने अपने 7 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्य्क्ष सरदार निशान सिंह ने आज सिरसा में चौटाला हाउस में जजपा के उम्मीदवारों की घोषणा कीBody:1_हर्ष कुमार (हथीन)– 32 वर्ष से चुनावी राजनीति में हैं और हथीन सीट पर 7 विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। 1987 में पहला विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हर्ष कुमार 1996 में हविपा से और 2005 में हथीन से निर्दलीय विधायक बने। हर्ष कुमार 1996 में बनी बंसीलाल सरकार में मंत्री रहे।2014 के विधानसभा चुनाव में वे सिर्फ 6000 वोटों से चुनाव हारे थे। जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं।

2_रामकुमार गौतम (नारनौंद)– नारनौंद विधानसभा सीट पर 4 चुनाव लड़ चुके हैं। 2005 में भाजपा की टिकट पर चुनाव जीते जब पूरे हरियाणा में भाजपा के सिर्फ 2 विधायक बने थे। जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।

3_अनूप धानक (उकलाना)– 2014 में अपने पहले ही चुनाव में उकलाना विधानसभा सीट पर 41 प्रतिशत वोटों के साथ जीत दर्ज की। जेजेपी के गठन पर समर्थन देने वाले विधायकों में प्रमुख। जेजेपी ज्वाइन करने के लिए हाल ही में विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया।

4_राव रमेश पालड़ी (महेंद्रगढ़)– जेजेपी के महेंद्रगढ़ जिलाध्यक्ष हैं। इनेलो में भी कई वरिष्ठ पदों पर रहे।

5_देवेंद्र कादियान (पानीपत ग्रामीण) – जेजेपी के युवा नेता। उनके पिता सतबीर कादियान 1987, 1991 और 2000 में नौल्था सीट से विधायक बने जिसकी जगह परिसीमन में पानीपत ग्रामीण सीट बनी। सतबीर कादियान 2000 में बनी इनेलो सरकार में विधानसभा अध्यक्ष भी रहे। देवेंद्र कादियान की मां बिमला कादियान ने भी पानीपत ग्रामीण सीट से 2009 में विधानसभा चुनाव लड़ा था।

6_कमलेश सैणी (नारनौल) – 2014 में नारनौल सीट पर इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ा और सिर्फ 4 हजार वोटों से जीत से चूक गई। उनके ससुर भाना राम सैणी ने भी 2009 में नारनौल से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ा था और सिर्फ 3 हजार वोटों से चुनाव हारे थे।

7_श्याम सुंदर सभरवाल (बावल)– बावल सीट पर 2014 में इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं और पहले ही चुनाव में उन्होंने लगभग 36 हजार वोट लिए थे। एमबीए और एलएलएम की पढ़ाई कर चुके श्याम सुंदर फिलहाल इनेलो के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के रेवाड़ी जिलाध्यक्ष हैं।Conclusion:
Last Updated : Sep 13, 2019, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.