ETV Bharat / state

हनीप्रीत से 50 लाख की फिरौती मांगने का मामला, आरोपी ने कर्जा चुकाने के लिए मांगी थी फिरौती

सिरसा पुलिस ने हनीप्रीत से 50 लाख की फिरौती मांगने के मामले में (Honeypreet ransom case update) बड़ा खुलासा किया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने कर्जा चुकाने के लिए हनीप्रीत से फिरौती मांगी थी.

Honeypreet ransom case update
हनीप्रीत से 50 लाख की फिरौती मांगने का मामला, आरोपी ने कर्जा चुकाने के लिए मांगी थी फिरौती
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 8:17 PM IST

सिरसा पुलिस ने फिरौती मांगने के मामले में बड़ा खुलासा किया है.

सिरसा: पुलिस ने हनीप्रीत से 50 लाख की रंगदारी और फिरौती नहीं देने की सूरत में हनीप्रीत को जान से मारने की धमकी देने के मामले में सिरसा पुलिस ने बड़े खुलासे किए हैं. पुलिस ने 2 दिन पहले डबवाली निवासी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया था. प्रदीप कुमार अपने आपको लॉरेस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताता है और डेरे से रंजिश रखते हुए ही उसने हनीप्रीत से 50 लाख की रंगदारी और हनीप्रीत को जान से मारने की धमकी दी थी. बता दें कि 5 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को व्हाट्सएप पर मैसेज कर 50 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया था.

हनीप्रीत को जान से मारने की धमकी देने के मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि प्रदीप कुमार सिरसा के डबवाली का निवासी है और खुद को डेरा सच्चा सौदा का अनुयायी बताता है. पुलिस के मुताबिक प्रदीप कुमार अपने आपको लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताता है. सवाल यह उठता है कि प्रदीप कुमार के पास हनीप्रीत का नंबर कहां से आया. क्योंकि हनीप्रीत का नंबर डेरा सच्चा सौदा के कुछ खास व्यक्तियों के पास ही होता है लेकिन प्रदीप कुमार के पास यह नंबर कहां से आया, सिरसा पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

पढ़ें : भिवानी पुलिस ने पकड़ी नशे की भारी खेप, दवाइयों के मार्का में हरियाणा से दूसरे राज्यों में भेजी जा रही थी शराब

कर्जा चुकाने के लिए मांगी फिरौती: सिरसा की एएसपी दीप्ति गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को 6 अप्रैल को हनीप्रीत की तरफ से शिकायत दी थी कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज व कॉल कर फिरौती की डिमांड की गई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर आरोपी प्रदीप कुमार ने हनीप्रीत से 50 लाख की फिरौती की मांग की थी. दीप्ति गर्ग ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इस पर काफी कर्जा था और कर्जा चुकाने के लिए ही प्रदीप कुमार ने फिरौती मांगने की योजना बनाई थी.

पढ़ें : करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई: हांसी का इंस्पेक्टर 1 लाख की रिश्वत लेता रंगे हाथ गिरफ्तार

पंचकुला हिंसा मे भी शामिल था आरोपी: एसीपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि आरोपी ने खुद पुलिस को पूछताछ में बताया है कि 2017 में डेरा प्रमुख राम रहीम को कोर्ट द्वारा दोषी ठहराने के बाद पंचकूला में हुई हिंसक घटनाओं में भी वो शामिल था और उस दौरान इस मामले में जेल भी गया था. दीप्ति गर्ग ने बताया कि प्रदीप कुमार के साथ इस प्रकरण में और कितने लोग शामिल हैं. पुलिस इसकी जांच भी करेगी.

सिरसा पुलिस ने फिरौती मांगने के मामले में बड़ा खुलासा किया है.

सिरसा: पुलिस ने हनीप्रीत से 50 लाख की रंगदारी और फिरौती नहीं देने की सूरत में हनीप्रीत को जान से मारने की धमकी देने के मामले में सिरसा पुलिस ने बड़े खुलासे किए हैं. पुलिस ने 2 दिन पहले डबवाली निवासी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया था. प्रदीप कुमार अपने आपको लॉरेस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताता है और डेरे से रंजिश रखते हुए ही उसने हनीप्रीत से 50 लाख की रंगदारी और हनीप्रीत को जान से मारने की धमकी दी थी. बता दें कि 5 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को व्हाट्सएप पर मैसेज कर 50 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया था.

हनीप्रीत को जान से मारने की धमकी देने के मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि प्रदीप कुमार सिरसा के डबवाली का निवासी है और खुद को डेरा सच्चा सौदा का अनुयायी बताता है. पुलिस के मुताबिक प्रदीप कुमार अपने आपको लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताता है. सवाल यह उठता है कि प्रदीप कुमार के पास हनीप्रीत का नंबर कहां से आया. क्योंकि हनीप्रीत का नंबर डेरा सच्चा सौदा के कुछ खास व्यक्तियों के पास ही होता है लेकिन प्रदीप कुमार के पास यह नंबर कहां से आया, सिरसा पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

पढ़ें : भिवानी पुलिस ने पकड़ी नशे की भारी खेप, दवाइयों के मार्का में हरियाणा से दूसरे राज्यों में भेजी जा रही थी शराब

कर्जा चुकाने के लिए मांगी फिरौती: सिरसा की एएसपी दीप्ति गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को 6 अप्रैल को हनीप्रीत की तरफ से शिकायत दी थी कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज व कॉल कर फिरौती की डिमांड की गई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर आरोपी प्रदीप कुमार ने हनीप्रीत से 50 लाख की फिरौती की मांग की थी. दीप्ति गर्ग ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इस पर काफी कर्जा था और कर्जा चुकाने के लिए ही प्रदीप कुमार ने फिरौती मांगने की योजना बनाई थी.

पढ़ें : करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई: हांसी का इंस्पेक्टर 1 लाख की रिश्वत लेता रंगे हाथ गिरफ्तार

पंचकुला हिंसा मे भी शामिल था आरोपी: एसीपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि आरोपी ने खुद पुलिस को पूछताछ में बताया है कि 2017 में डेरा प्रमुख राम रहीम को कोर्ट द्वारा दोषी ठहराने के बाद पंचकूला में हुई हिंसक घटनाओं में भी वो शामिल था और उस दौरान इस मामले में जेल भी गया था. दीप्ति गर्ग ने बताया कि प्रदीप कुमार के साथ इस प्रकरण में और कितने लोग शामिल हैं. पुलिस इसकी जांच भी करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.