सिरसा: जिले में बढ़ते कोरोना कहर और मंडी में बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए अहम फैसला लिया है. बता दें कि मंडी में बढ़ती भीड़ और कोरोना को देखते हुए रेहड़ी वालों के लिए प्रशासन ने पास लेना अनिवार्य कर दिया है. सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान ने बताया कि प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी को कुछ समय के लिए कपास मंडी में शिफ्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रशासन को ऐसा महसूस हो रहा था कि सब्जी मंडी का एरिया छोटा होने के कारण कोरोना बढ़ने की संभावना बनी रहती है. उन्होंने बताया हालांकि मंडी में वर्तमान स्थिति में ऐसी कोई समस्या नहीं है. हमने मंडी के दायरे को बढ़ा दिया था लेकिन प्रशासन के फैसले के चलते पिछले 2 दिन से सब्जियों की खरीद कपास मंडी में शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: ब्लैक फंगस के लिए मेडिकल कॉलेजों में 20-20 बेड्स का बनाया गया वार्ड- अनिल विज
सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान ने बताया कि जो भी रेहड़ी चालक सब्जी खरीदने आते हैं उनके लिए पास बनाने के निर्देश दिए गए थे. जिसके चलते हमने प्रशासन से 800 पास बनाने की मांग रखी थी. उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा 2 तरह के पास बनाए गए हैं जिसमें से एक ग्रे रंग का है और दूसरा गुलाबी रंग है. कार्ड के हिसाब से अलग-अलग दिन रेहड़ी चालक सब्जी खरीदने मंडी में आ सकेंगे.
ये भी पढ़ें: ब्लैक फंगस: हरियाणा के इस जिले में बिना डॉक्टर की पर्ची के स्टेरॉइड्स दवाइयां देने पर बैन