ETV Bharat / state

हरियाणवी फिल्म 'छोरियां छोरों से कम नहीं' रिलीज, स्टार कास्ट ने प्रमोशन में झोंकी ताकत - satish kaushik

हरियाणवी फिल्म 'छोरियाँ छोरों से कम नहीं' रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी एक महिला IPS अधिकारी के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में ये दिखाया गया है कि आज की छोरियां छोरों के समान है.

हरियाणवी फिल्म "छोरियाँ छोरों से कम नहीं" रिलीज
author img

By

Published : May 17, 2019, 11:24 PM IST

Updated : May 17, 2019, 11:31 PM IST

सिरसा/फतेहाबाद: हरियाणवी फिल्म 'छोरियाँ छोरों से कम नहीं' रिलीज हो चुकी है. फिल्म को प्रमोट करने फिल्म निर्देश और जाने माने अभिनेता सतीश कौशिक सिरसा पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि वो हरियाणा में जन्मे हैं और वो हरियाणा के लिए कुछ करना चाहते हैं.

फिल्म की स्टार कास्ट ने किया प्रमोशन

सतीश कौशिक ने कहा कि वो हरियाणवी फिल्म इंटस्ट्री को देश भर में नाम दिलाना चाहते हैं. इस मौके पर उनके साथ फिल्म के हीरो और दूसरी स्टार कास्ट मौजूद रही.

एक तरफ सतीश कौशिक ने सिरसा में फिल्म का प्रमोशन किया तो फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनाली फौगाट ने फतेहाबाद में फिल्म का प्रमोशन किया. सोनाली फौगाट ने बताया कि हरियाणा की लड़कियों को आगे बढाने के लिए ये फिल्म प्रेरित करती है.उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत ये संदेश दिया गया है कि लड़का और लड़की एक समान है. इसके साथ ही सोनाली ने बताया कि इस फिल्म में उनकी भूमिका एक आईपीएस अफसर की है.

सिरसा/फतेहाबाद: हरियाणवी फिल्म 'छोरियाँ छोरों से कम नहीं' रिलीज हो चुकी है. फिल्म को प्रमोट करने फिल्म निर्देश और जाने माने अभिनेता सतीश कौशिक सिरसा पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि वो हरियाणा में जन्मे हैं और वो हरियाणा के लिए कुछ करना चाहते हैं.

फिल्म की स्टार कास्ट ने किया प्रमोशन

सतीश कौशिक ने कहा कि वो हरियाणवी फिल्म इंटस्ट्री को देश भर में नाम दिलाना चाहते हैं. इस मौके पर उनके साथ फिल्म के हीरो और दूसरी स्टार कास्ट मौजूद रही.

एक तरफ सतीश कौशिक ने सिरसा में फिल्म का प्रमोशन किया तो फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनाली फौगाट ने फतेहाबाद में फिल्म का प्रमोशन किया. सोनाली फौगाट ने बताया कि हरियाणा की लड़कियों को आगे बढाने के लिए ये फिल्म प्रेरित करती है.उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत ये संदेश दिया गया है कि लड़का और लड़की एक समान है. इसके साथ ही सोनाली ने बताया कि इस फिल्म में उनकी भूमिका एक आईपीएस अफसर की है.

Download link
https://we.tl/t-OR17kdICqZ


3 files
17 MAY SIRSA PC HARIYANVI FILM-02 BYTE-SATISH KAUSHIK.wmv
17 MAY SIRSA PC HARIYANVI FILM-01 SHOT.wmv
17 MAY SIRSA PC HARIYANVI FILM-03 BYTE-SATISH KAUSHIK.wmv


एंकर  -- हरियाणवी फिल्म "छोरियाँ छोरों से कम नहीं" फिल्म की प्रोमोशन को लेकर फिल्म की स्टारकास्ट आज सिरसा के पीवीआर पहुंची। फिल्म डायरैक्टर
राजेश बब्बर, अभिनेत्री रश्मि सोमवंशी, अभिनेता अनिरुद्ध दवे, कलाकार गौतम सौगात के साथ मशहूर फिल्म डाईरेक्टर और सिने अभिनेता सतीश कौशिक भी
सिरसा पहुंचे थे।  फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक ने कहा है कि वे हरियाणा की जमीं पर जन्मे है और चाहते हैं कि हरियाणा के लिए कुछ करें। इसी पर कटिबद्ध होते हुए वह एक लंबे समय से हरियाणा इंडस्ट्री को पहचान दिलाने में प्रयासरत् है। सतीश कौशिक आज छोरियां छोरों से कम नहीं फिल्म के प्रमोशन को लेकर स्टार कास्ट के साथ ओएचएम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। । पीवीआर पहुंचने पर सिरसा के लोगो ने अभिनेता सतीश कौशिक सहित पूरी स्टार कास्ट का स्वागत किया।

वी ओ - प्रेस को सबोधित करते हुए सतीश कौशिक ने कहा कि हरियाणवीं फिल्म इंडस्ट्री बनाने का प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने कहा मुंबई में सफलता हासिल कर खुद की मिट्टी के लिए कुछ कर सकूं यह भी मेरे लिए बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही बॉलीवुड, पॉलीवुड, टॉलीवुड की तरह ही हरियाणा में भी फिल्म उद्योग बनने जा रहा है। हरियाणा से बड़े स्टार निकलेंगे जो फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाएंगे। उन्होंने कहा कि छोरियां छोरों से कम नहीं फिल्म को सिरसा में दिखाया जा रहा है। वही उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणवी फिल्म बोर्ड का गठन भी होने जा रहा है जिसके चलते हरियाणवी फिल्मो को सरकार की तरफ से सहायता मिलने की उम्मीद जगी है जिससे हरियाणवी
फिल्मो को आने वाले समय में बढ़ावा मिलेगा।

बाइट -सतीश कौशिक
Last Updated : May 17, 2019, 11:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.