सिरसा/फतेहाबाद: हरियाणवी फिल्म 'छोरियाँ छोरों से कम नहीं' रिलीज हो चुकी है. फिल्म को प्रमोट करने फिल्म निर्देश और जाने माने अभिनेता सतीश कौशिक सिरसा पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि वो हरियाणा में जन्मे हैं और वो हरियाणा के लिए कुछ करना चाहते हैं.
सतीश कौशिक ने कहा कि वो हरियाणवी फिल्म इंटस्ट्री को देश भर में नाम दिलाना चाहते हैं. इस मौके पर उनके साथ फिल्म के हीरो और दूसरी स्टार कास्ट मौजूद रही.
एक तरफ सतीश कौशिक ने सिरसा में फिल्म का प्रमोशन किया तो फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनाली फौगाट ने फतेहाबाद में फिल्म का प्रमोशन किया. सोनाली फौगाट ने बताया कि हरियाणा की लड़कियों को आगे बढाने के लिए ये फिल्म प्रेरित करती है.उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत ये संदेश दिया गया है कि लड़का और लड़की एक समान है. इसके साथ ही सोनाली ने बताया कि इस फिल्म में उनकी भूमिका एक आईपीएस अफसर की है.