भिवानी: मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगता का महाकुंभ आयोजित किया गया. इस महाकुंभ में देश भर से 500 खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. इस प्रतियोगिता में पुरूषों के ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी भिवानी के खिलाड़ी अमन फौगाट तथा महिलाओं में ओवरऑल ट्रॉफी मध्यप्रदेश की निहारिका ने हासिल की.
प्रतियोगिता का आयोजन कराटे कोच अनिल श्योराण बुढ़ेड़ा द्वारा करवाया गया. बता दें कि स्थानीय प्रेक्षा विहार में 6 से 8 मार्च तक तीन दिवसीय ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस चैंपियनशिप में देश भर के 18 राज्यों की 32 टीमों के 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरियाणा ने पाया, जबकि मध्यप्रदेश द्वितीय तथा पश्चिम बंगाल तृतीय स्थान पर रहा. वहीं प्रतियोगिता में पुरूषों में ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी भिवानी के खिलाड़ी अमन फौगाट तथा महिलाओं में मध्यप्रदेश की निहारिका ने अपने नाम की.
ये भी पढ़ें- सिरसा: तीरंदाजी में बच्चे कर रहे हैं नेशनल की तैयारी
इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाजपा युवा प्रभारी वरूण श्योराण ने पुरूषों में ओवरऑल खिलाड़ी अमन को 51 हजार रूपये व महिलाओं में ऑवरऑल निहारिका ने 31 हजार रूपये की नगद राशि व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. वही प्रथम तीन स्थान पर आने वाले प्रदेशों को स्मृति चिह्न व मेडल देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर कोच अनिल श्योराण ने कहा कि आज खेलों के दम पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. खेल हमें न केवल स्वस्थ बनाता है, बल्कि अनुशासन में रहना भी सिखाता हैं. इसीलिए प्रत्येक युवा को किसी न किसी खेल में अवश्य भागीदारी करनी चाहिए.