सिरसा: हरियाणावासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. हरियाणा सरकार ने अब रोडवेज बसों को बहाल कर दिया है. हालांकि ये बसें अभी भी कुछ ही रूटों पर चलेंगी. रोडवेज के अधिकारी के अनुसार सिरसा से हिसार, सिरसा से दिल्ली, सिरसा से भिवानी और सिरसा से पंचकूला के लिए 2 बसें और चलाई जाएंगी.
ऑनलाइन होगी टिकट बुकिंग
चार दिन पहले सिरसा से पंचकूला के लिए एक बस रोजाना चल रही है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए भी प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. सवारियों के बस में बैठने से पहले उनकी डिपो में ही थर्मल स्क्रीनिंग होगी. रोडवेज की बसों को पूरी तरह से सैनिटाइज भी किया जाएगा. मीडिया से बात करते हुए सिरसा रोडवेज जीएम खूबी राम कौशल ने बताया कि...
लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा. बस में सफर करने वाले यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक करानी होगी. ये बसें रास्ते में कहीं नहीं रुकेंगी, यानि नॉन स्टॉप बस सेवा रहेगी. बसों में सिर्फ 30 सवारियों के ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी. तीन सीटर वाली सीट में बीच वाली सीट खाली रहेगी. जबकि बाकि दोनों सीटों पर सवारियां बैठेंगी. दो सीटर वाली सीट में केवल एक ही सवारी बैठेगी.
ये भी पढ़े:-सरकार के राहत पैकेज से गरीबों को नहीं मिल पाएगी राहत- प्रोफेसर सतीश वर्मा
सवारियों को साफ तौर पर रोडवेज विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि बस में यात्रा करने वाली सवारी मास्क का प्रयोग जरूर करें. अगर किसी ने मास्क का प्रयोग नहीं किया तो यात्रा से वंचित रहना पड़ सकता है. साथ ही लोगों से अपील भी की गई है कि यात्रा करते समय सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर खुद भी सजग रहें.