सिरसा: आपने किसी भी क्षेत्र के खिलाड़ियों की फिटनेस के बारे में सुना होगा लेकिन अब सिरसा में रोडवेज की बसों का फिटनेस टेस्ट होगा. सभी बसों का रोड पर निकलने से पहले फिटनेस टेस्ट होगा. लोगों की लगातार आ रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने ये फैसला लिया है.
रूट पर निकलने से पहले बसों का फिटनेस टेस्ट
दरअसल कई बार रूट पर निकले के बाद ऐसा होता है कि किसी वजह से बस में खराबी आ जाती है. जिसमें क्लच, गेयर, ब्रेक में दिक्कत आने की वजह से बस चालक गाड़ी को बीच रास्ते मे बंद कर देते हैं. उसे ब्रेकडाउन कर देते हैं. जिसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ब्रेकडाउन करने पर चालक पर होगी कार्रवाई
उसके बाद उन्हें रास्ते में ही अगली बस के लिए घण्टों तक इंतजार करना पड़ता है. जिससे वे अपनी मंजिल पर पहुंचे में घंटो लेट हो जाते हैं. ब्रेकडाउन होने के कारण रोडवेज प्रशासन को भी इसका नुकसान उठाना पड़ता है. यात्रियों की मिल रही इन्हीं शिकायतों के बाद प्रशासन ने बसों का फिटनेस टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया है.
ये भी पढ़िए: दिल्ली में हुई हिंसा के बाद रोहतक में अलर्ट जारी, सभी आला अफसरों की छुट्टियां रद्द
कोताही बरतने पर चालक की होगी खिंचाई
मीडिया से बात करते हुए सिरसा के जीएम केआरक कौशल ने बताया कि पहले बस चालक बिना गाड़ी को चेक करवाए अपने रूट पर निकल जाते थे. बाद में किसी खराबी की वजह से चालक बसों को ब्रेकडाउन कर के रास्ते में ही खड़ा कर देते थे, लेकिन अब अगर कोई गाड़ी डिपो से बिना फिटनेस टेस्ट करवाए कोई बस निकलती है. तो उसका खामयाजा बस चालक को भुगतना पड़ेगा.