सिरसा: हरियाणा बिजली निगम (Haryana Electricity Corporation) लाइन लॉस को कम करने के लिए लगातार छापेमारी कर रहा है. जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैं. बिजली विभाग की मुस्तैदी की बदौलत प्रदेश में लाइन लॉस घटकर 14.5 प्रतिशत (line loss in Haryana) आ गया है. हरियाणा के बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा में लाइनलॉस कम करने का लक्ष्य रखा गया है.
चौटाला ने बताया कि इस वक्त प्रदेश में 14.5 प्रतिशत लाइन लॉस है, इसे घटाकर 13 प्रतिशत तक लाना है. जिसके चलते हरियाणा विद्युत वितरण निगम (Haryana Electricity Distribution Corporation) लगातार छापेमारी कर रहा है. उन्होंने बताया पिछले दिनों हुई छापेमारी के सकारात्मक परिणाम निकल कर सामने आ रहे हैं. रणजीत चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हुड्डा सरकार के दौरान बिजली विभाग 3 हजार 700 करोड़ के घाटे में था, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पदभार संभालने के बाद ये 370 करोड़ मुनाफे में आ गया है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में यूरिया खाद की कमी, गुस्साए किसानों ने लघु सचिवालय के गेट पर किया प्रदर्शन
उन्होंने बताया कि बड़ी चोरियां करने वालों को पकड़ा गया. जिससे लाइन लॉस 37 प्रतिशत से 14.5 प्रतिशत हो गया है. जिसे दिसंबर के अंत तक घटाकर 13 प्रतिशत तक लाया जाएगा. जिसके लिए पिछले दिनों सैकड़ों टीमों ने छापेमारी की, हजारों की संख्या में मीटरों की जांच हुई, चोरियां पकड़ी गईं और विभाग को 9 करोड़ का राजस्व भी मिला.
बता दें कि कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला मंगलवार दोपहर को बरनाला रोड आवास पर जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. जिसके बाद उन्होंने कहा कि जून 2022 तक प्रदेश में बाकी पड़े सभी 15 हजार ट्यूबवैल कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे. रणजीत चौटाला ने कहा कि ऑनलाइन बिल भरने वालों को भी विभाग प्रोत्साहित कर रहा है. उपभोक्ता को करीब 300 रुपये की विशेष छूट दी जा रही है. इससे जहां बिजली बिलों की अदायगी ऑनलाइन हो रही है तो वहीं लोगों की परेशानियां भी घट रही हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP