सिरसा: शनिवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बरोदा उपचुनाव और मंत्रीमंडल में होने वाले विस्तार पर भी अहम प्रतिक्रिया दी. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने पंचायती राज चुनाव में देरी की चर्चाओं को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायती राज चुनाव समय पर ही चुनाव होंगे. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बरोदा उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए गठबंधन तैयार है. भाजपा और जजपा की तरफ से मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा और जीत भी हासिल की जाएगी. वहीं मंत्रिमंडल में फेरबदल की बात पर कहा कि आने वाले समय में कोई कदम उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि इस समय मौजूदा परिस्थिति से लड़ने की जरूरत है. सरकारी काम भी ना रुके इस पर भी हमारा ध्यान रहेगा.
बिहार चुनाव के साथ ही हो सकता है बरोदा उपचुनाव
वहीं बरोदा उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि हर चुनाव के लिए हर पार्टी तैयार रहती है और इस चुनाव के लिए भी सभी पार्टियां अपने स्तर पर तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि हो सकता है बिहार इलेक्शन के साथ ही चुनाव आयोग बरोदा उपचुनाव को भी करवाने का फैसला लेगी. उन्होंने कहा कि सरकार मजबूती से चल रही है और आगे भी पूरा कार्यकाल मजबूती से पूरा किया जाएगा.
विधायक अभय चौटाला के बयानों पर नहीं दी प्रतिक्रिया
उन्होंने इनेलो नेता अभय चौटाला के बरोदा उपचुनाव जीतने के दावे पर और चुनाव के बाद सरकार गिरने की बात पर कहा कि उनकी बात पर वो कभी प्रतिक्रिया नहीं देते. उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व अभय सिंह कहते थे कि जेजेपी की एक भी सीट नहीं आएगी, लेकिन उनकी 10 सीटें आई और इनेलो एक सीट तक सीमित रह गई. वहीं उन्होंने अशोक तंवर के इनेलो में शामिल होने की बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
ये भी पढ़िए: सोनीपत शराब घोटाला: 'हरियाणा सरकार सिर्फ लीपापोती कर दोषियों को बचा रही है'