सिरसा: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में अपने आवास पर जेजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. यहां मीडिया से रूबरू होते हुए डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला ने गुरुनानक देव जी के 550वें साला प्रकाश उत्सव की बधाई दी. साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुरुनानक देव जी के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारें और देश की उन्नति के लिए मिलकर आगे बढ़ें.
12 तारीख को होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
साथ ही मंत्रिमंडल के विस्तार पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि महामहिम राज्यपाल के निजी कार्यक्रम और प्रदेश की अन्य गतिविधियों को लेकर को लेकर देरी हुई है. 12 तारीख को महामहिम के आने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो होगा. बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की प्राथमिकता प्रदेश में पारदर्शी सरकार चलाने की है.
SYL के मुद्दे को निपटाएगी सुप्रीम कोर्ट
दुष्यंत चौटाला ने एसवाईएल के मुद्दे पर कहा कि मामला अदालत में है. माननीय सुप्रीम कोर्ट को पानी के बंटवारे को लेकर निर्णय सुनाना है. जिस प्रकार से सुप्रीम कोर्ट ने लंबे समय लटके मामले निपटाए हैं उसी प्रकार एसवाईएल का मुद्दा भी निपटाया जाएगा.
ये भी पढ़े:-पाकिस्तान में सिद्धू ने भारत को नीचा दिखाया, देश से माफी मांगे: अनिल विज
किसानों की पराली खरीदेगी सरकार
पराली के मुद्दे पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना की जाएगी. सरकार किसानों की पराली को खरीदेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कॉमन मिनिमम कार्यक्रम के तहत सरकार विकास कार्य तय करेगी. गांवों में ग्राम पंचायत अगर प्रस्ताव पास करती है तो उन गांवों में शराब के ठेके नहीं खोले जाएंगे.