सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है.1169 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो गई है. सिरसा जिले में इस बार मतदान प्रतिशत 75.30 फीसदी रहा है.
कालावाली 75.12 फीसदी, डबवाली 78.77 फीसदी, रानिया 72 फीसदी, सिरसा 68.26 फीसदी और ऐलनाबाद में 83 फीसदी रहा है. बता दें कि सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट से इनेलो के दिग्गज नेता अभय सिंह चौटाला मैदान में है.
माना जा रहा है अभय सिंह चौटाला को बीजेपी के प्रत्याशी पवन बेनीवाल कड़ी टक्कर दी है. गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.
हरियाणा में हुआ 68.30 फीसदी मतदान
हरियाणा में 68.30 फीसदी मतदान हुआ है. बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनावों में मतदान करीब 76.54 फीसदी हुआ था जबकि इस साल लोकसभा चुनावों में दस संसदीय सीटों पर 70.36 फीसदी वोट पड़े थे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में आज बीजेपी की अहम बैठक, हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव पर होगी चर्चा
2014 में हुआ था बंपर मतदान
बता दें कि 2014 में हरियाणा में 76.13 प्रतिशत मतदान हुआ था. जो हरियाणा के इतिहास में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत था. 2014 चुनाव में बीजेपी ने 47 सीट, इनेलो ने 19 जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थी. वहीं हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी) ने दो सीट, शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी ने एक-एक सीटें जीती थी. इसके अलावा 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- चौधर की जंग: क्या लोकसभा चुनाव हारने के बाद विधानसभा में अपनी सीट बचा पाएंगे हुड्डा?