सिरसा: 5 अप्रैल को कुछ युवकों ने पंजाब नेशनल बैंक सिरसा की शाखा मैनेजर कमल का अपहरण किया था. आरोपियों ने मैनेजर कमल के परिवार से साल लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को काबू किया है. अभी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस का दावा है कि बचे हुए दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
इस बारे में सिरसा के एएसपी नितीश अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान जशनदीप उर्फ जश्न पुत्र धर्मेद्र सिंह निवासी जगमालवाली, साहिल पुत्र संजय कुमार, हर्ष कुमार पुत्र सुखा सिंह निवासी मंडी डबवाली व बुटा सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी शेरगढ़ जिला सिरसा के रुप में हुई है.
एएसपी ने कहा कि 5 अप्रैल को कमल कटारिया ने बड़ागुढ़ा थाना पुलिस में शिकायत दी थी. शिकायत में बैंक मैनेजर कटारिया ने बताया था कि सुबह करीब पौने दस बजे वो अपने साथी बैंक कर्मचारी हरमित सिंह के साथ डयूटी के लिए लक्कडावाली में आ रहा था, तो गांव छतरियां के पास होंडा सिटी कार में सवार 6 लोगों ने अपनी कार उनकी वरना कार के अड़ाकर उसका व उसके साथी कर्मचारी का हथियारों के बल पर अपहरण कर लिया.
6 में से 4 आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
इसके बाद आरोपियों ने मैनेजर से 14 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. गदराना फाटक के नजदीक सात लाख रुपये की फिरौती लेकर बदमाश दोनों को मौजगढ गांव के पास कार सहित छोड़कर मौके से फरार हो गए. इस संबंध में बड़ागुढा थाने में अभियोग दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए कालांवाली के एएसपी नितिश अग्रवाल के नेतृत्व में सीआईए कालांवाली, सीआईए सिरसा और साइबर सैल की टीमों का गठन किया.
सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार व कालांवाली सीआईए प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल की पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाए. सीआईए कालांवाली प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल की पुलिस टीम ने दबिश देकर घटना के तीन आरोपियों को पंजाब क्षेत्र से जबकि एक आरोपी को डबवाली क्षेत्र से काबू कर लिया. इस घटना के दो अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें शीघ्र दबिश देकर गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हिसार में महिला ने युवक पर बंधक बनाकर लगाया रेप का आरोप
पुलिस के मुताबिक इस गैंग का मुखिया जशनदीप निवासी जगमालवाली है. जिसके खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज है. इसके अलावा जशनदीप के खिलाफ पंजाब के मानसा में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज हुआ था और इस मामलें में वे पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था