सिरसा: सिरसा के मल्लेवाला गांव के एक घर में आग लगने से तीन लाख नकदी जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि फ्रिज में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से घर में आग लगी. शॉर्ट सर्किट के बाद हुआ ब्लास्ट इतना जोरदार था कि उससे घर की छत तक उड़ गई.
गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि आग बुझाने की कोशिश करने की वजह से घर के कई सदस्यों को हल्की चोटें जरूर आई हैं. वहीं सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़िए: सिरसा: कालांवाली रेलवे फाटक के पास दुकान में लगी भयकंर आग, देखें वीडियो
घर के मुखिया भान सिंह ने बताया कि हम सो रहे थे तभी रात को बहू ने आकर जगाया कि घर मे आग लगी है. उन्होंने बताया कि आग लगने से करीब 8-9 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. 3 लाख की नकदी थी और बाकी सारा सामान जल कर राख हो गया है.
आग में जले घर लेने के लिए रखे 3 लाख रुपये
वहीं घर की महिला ने बताया फ्रिज में शॉर्ट सर्किट होने के कारण घर में आग लगी. उन्होंने बताया कि 3 लाख की नकदी हमने मकान लेने के लिए रखी थी, जो की सुबह हम लोगों को देने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही आग लग गई.