सिरसा: शहर के ओवरब्रिज के नीचे स्थित टीवीएस के शोरूम में बुधवार रात आग लग गई. सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. दरअसल शोरूम के कर्मचारियों ने अपना काम निपटाने के बाद शोरूम को बंद कर दिया था. कुछ समय बाद आग लगने की सूचना किसी ने शोरूम संचालकों व दमकल विभाग को दी. सूचना पाकर दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया.
मीडिया से बातचीत में दमकलकर्मी अशोक कुमार ने बताया कि नुकसान का सुबह मालूम पड़ेगा. आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. तीन गाड़ियों व स्टाफ ने आग पर काबू पाया. 10-12 मोटरसाइकिल जली हैं, लेकिन सुबह ही सब क्लीयर हो पाएगा.
सिरसा के टीवीएस शोरूम में लगी आग, कई बाइक जलकर राख - Fire breaks out in TVS showroom of Sirsa
सिरसा शहर में बुधवार रात टीवीएस के शोरूम में आग लग गई. हालांकि वक्त रहते दमकल विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई. इस दौरान कितना नुकसान हुआ, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.
सिरसा: शहर के ओवरब्रिज के नीचे स्थित टीवीएस के शोरूम में बुधवार रात आग लग गई. सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. दरअसल शोरूम के कर्मचारियों ने अपना काम निपटाने के बाद शोरूम को बंद कर दिया था. कुछ समय बाद आग लगने की सूचना किसी ने शोरूम संचालकों व दमकल विभाग को दी. सूचना पाकर दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया.
मीडिया से बातचीत में दमकलकर्मी अशोक कुमार ने बताया कि नुकसान का सुबह मालूम पड़ेगा. आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. तीन गाड़ियों व स्टाफ ने आग पर काबू पाया. 10-12 मोटरसाइकिल जली हैं, लेकिन सुबह ही सब क्लीयर हो पाएगा.