ETV Bharat / state

नहीं लिया Fastag, तो आज रात से होगा डबल जुर्माना - कैसे मिलेगा फास्टैग

आज रात से टोल प्लाजा पर फास्ट टैग अनिवार्य हो जाएगा. उसके बाद फास्ट टैग लगे वाहन टोल प्लाजा से इजी से मूव कर सकेंगे,जबकि कैश भुगतान वाले वहान चालकों को लंबी लाइनों का सामना करना पड़ेगा.

fastag get compulsory from 15 january
आज से Fastag लगाना अनिवार्य
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 3:15 PM IST

सिरसा: बिना फास्टैग लगे वाहनों को आज रात 12 बजे के बाद फास्ट टैग वाली लाइन में आने पर डबल भुगतान देना होगा. आज रात से टोल प्लाजा पर फास्ट टैग लगा होना अनिवार्य हो जाएगा. उसके बाद फास्टैग लगे वाहन टोल प्लाजा से इजी से मूव कर सकेंगे, जबकि कैश भुगतान वाले वाहन चालकों को लंबी लाइनों का सामना करना पड़ेगा.

सभी टोल प्लाजा पर सिर्फ एकमात्र लेन नगद भुगतान की रहेगी, जबकि बाकी सभी लेन से फास्टैग लगे वाहन ही गुजर पाएंगे. टोल कर्मचारियों का कहना है कि फास्ट टैग वाली व्यवस्था में भी कुछ परेशानियां सामने आ रही हैं. कुछ वाहन चालक फास्टैग में बैलेंस नहीं डलवा रहे हैं. जिसके चलते उनका फास्टैग ब्लैक लिस्ट हो जाता है और वो फास्टैग की लाइन में आ जाते है तो उन्हें वहां से निकालना मुश्किल भरा हो जाता है.

आज से Fastag लगाना अनिवार्य

आज से अनिवार्य हुआ फास्टैग
भावदीन टोल प्लाजा के मैनेजर सतीश सिंह भदोरिया ने बताया कि अभी भावदीन प्लाजा पर एक ही नगद भुगतान करने वालों की और बाकी सभी फास्टैग लगे वहानो की लाइन खुली है. अभी कुछ वाहनों को फास्टैग वाली लाइन से भी सिंगल पेमेंट करके निकलने दिया जा रहा है, लेकिन आज रात के बाद अगर बिना फास्टैग वाले वाहन फास्टैग लाइन में आते हैं तो उन्हें डबल भुगतान देना होगा.

ये भी पढ़िए: कभी ग्लब्स खरीदने तक के पैसे नहीं थे, अब विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनी रोहतक की ये छोरी

कैसे मिलेगा फास्टैग?

अपने वाहन के लिए फास्टैग खरीदना बड़ा ही आसान है. नई गाड़ी खरीदते समय ही डीलर से आप फास्टैग प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, पुरानी वाहनों के लिए इसे नेशनल हाईवे के प्वाइंट ऑफ सेल से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा फास्टैग को प्राइवेट सेक्टर के बैंकों से भी खरीद सकते हैं. इनका टाइअप नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से होता है. इनमें सिंडिकेट बैंक, Axis बैंक, IDFC बैंक, HDFC बैंक, SBI बैंक, और ICICI बैंक से प्राप्त कर सकते है. आप चाहें तो Paytm से भी फास्टैग खरीद सकते हैं.

सिरसा: बिना फास्टैग लगे वाहनों को आज रात 12 बजे के बाद फास्ट टैग वाली लाइन में आने पर डबल भुगतान देना होगा. आज रात से टोल प्लाजा पर फास्ट टैग लगा होना अनिवार्य हो जाएगा. उसके बाद फास्टैग लगे वाहन टोल प्लाजा से इजी से मूव कर सकेंगे, जबकि कैश भुगतान वाले वाहन चालकों को लंबी लाइनों का सामना करना पड़ेगा.

सभी टोल प्लाजा पर सिर्फ एकमात्र लेन नगद भुगतान की रहेगी, जबकि बाकी सभी लेन से फास्टैग लगे वाहन ही गुजर पाएंगे. टोल कर्मचारियों का कहना है कि फास्ट टैग वाली व्यवस्था में भी कुछ परेशानियां सामने आ रही हैं. कुछ वाहन चालक फास्टैग में बैलेंस नहीं डलवा रहे हैं. जिसके चलते उनका फास्टैग ब्लैक लिस्ट हो जाता है और वो फास्टैग की लाइन में आ जाते है तो उन्हें वहां से निकालना मुश्किल भरा हो जाता है.

आज से Fastag लगाना अनिवार्य

आज से अनिवार्य हुआ फास्टैग
भावदीन टोल प्लाजा के मैनेजर सतीश सिंह भदोरिया ने बताया कि अभी भावदीन प्लाजा पर एक ही नगद भुगतान करने वालों की और बाकी सभी फास्टैग लगे वहानो की लाइन खुली है. अभी कुछ वाहनों को फास्टैग वाली लाइन से भी सिंगल पेमेंट करके निकलने दिया जा रहा है, लेकिन आज रात के बाद अगर बिना फास्टैग वाले वाहन फास्टैग लाइन में आते हैं तो उन्हें डबल भुगतान देना होगा.

ये भी पढ़िए: कभी ग्लब्स खरीदने तक के पैसे नहीं थे, अब विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनी रोहतक की ये छोरी

कैसे मिलेगा फास्टैग?

अपने वाहन के लिए फास्टैग खरीदना बड़ा ही आसान है. नई गाड़ी खरीदते समय ही डीलर से आप फास्टैग प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, पुरानी वाहनों के लिए इसे नेशनल हाईवे के प्वाइंट ऑफ सेल से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा फास्टैग को प्राइवेट सेक्टर के बैंकों से भी खरीद सकते हैं. इनका टाइअप नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से होता है. इनमें सिंडिकेट बैंक, Axis बैंक, IDFC बैंक, HDFC बैंक, SBI बैंक, और ICICI बैंक से प्राप्त कर सकते है. आप चाहें तो Paytm से भी फास्टैग खरीद सकते हैं.

Intro:एंकर - बिना फास्ट टैग लगे वाहनों को आज रात 12:00 बजे के बाद फास्ट टैग वाली लाइन में आने पर वाहन चालकों को डबल भुगतान देना होगा। आज रात से टोल प्लाजा पर फास्ट टैग लगा होना अनिवार्य हो जाएगा। उसके बाद फास्ट टैग लगे वाहन टोल प्लाजा से इजी से मूव कर सकेंगे। जबकि कॅश भुगतान वाले वहां चालकों को लंबी लाइनों का सामना करना पड़ेगा। अभी इक्का-दुक्का वाहनों को फास्ट टैग वाली लाइन से भी कैश भुगतान करने के बाद निकलने दिया जा रहा है। लेकिन आज रात्रि 12:00 बजे के बाद फास्ट टैग वाली लाइन से कैश भुगतान करना महंगा हो जाएगा .

बाइट रविन्द्र सिंह , वाहन चालकBody:

विओ 01 - सभी टोल प्लाजा पर सिर्फ एकमात्र लेन नगद भुगतान की रहेगी। जबकि बाकी सभी लेन से फास्ट टैग लगे वाहन ही गुजर पाएंगे। टोल कर्मचारियों का कहना है कि फास्ट टैग वाली व्यवस्था में भी कुछ परेशानियां सामने आ रही हैं। कुछ वाहन चालक फास्ट टैग में बैलेंस नहीं डलवा रहे। जिसके चलते उनका फास्ट टैग ब्लैक लिस्ट हो जाता है। और वो फास्ट टैग की लाइन में आ जाते है तो उन्हें वहां से निकालना मुश्किल भरा हो जाता है। अगर उन्हें कैश लाइन में भेजा जाता है तो पीछे जो वाहन खड़े हैं उन्हें हटाना उनके लिए टेढ़ी खीर बन जाता है। वे वाहन चालकों से यह भी अपील कर रहे हैं कि आते जाते समय अपने फास्ट टैग का बैलेंस अवश्य चेक कर लें। और उसमें जरूरी पेमेंट जरूर रखें, ताकि इस तरह की परेशानी से बचा जा सके। इसी के साथ टोल प्लाजा कर्मचारी लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे वाहन चालकों से भी वाहनों पर फास्टैग लगाने की अपील कर रहे हैं। ताकि उन्हें ज्यादा समय तक लाइनों में ना लगना पड़े और ईंधन व समय की बचत हो सके। 

बाइट - आदेश मालिक , कर्मचारी। 


वीओ02 - भावदीन टोल प्लाजा के मैनेजर सतीश सिंह भदोरिया नेबताया कि अभी भावदीन प्लाजा पर एक ही नगद भुगतान करने वालों की और बाकी सभी फास्ट टैग लगे वहानो की लाइन खुली हुई है। अभी कुछ वाहनों को फास्ट टैग वाली लाइन से भी सिंगल पेमेंट करके निकलने दिया जा रहा है। लेकिन आज रात्रि के बाद अगर बिना फास्ट टैग वाले वाहन फास्ट टैग लाइन में आते हैं तो उन्हें डबल भुगतान देना होगा। 

बाइट - सतीश कुमार , मैनेजर। 

Conclusion:
Last Updated : Jan 15, 2020, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.