सिरसा: बिना फास्टैग लगे वाहनों को आज रात 12 बजे के बाद फास्ट टैग वाली लाइन में आने पर डबल भुगतान देना होगा. आज रात से टोल प्लाजा पर फास्ट टैग लगा होना अनिवार्य हो जाएगा. उसके बाद फास्टैग लगे वाहन टोल प्लाजा से इजी से मूव कर सकेंगे, जबकि कैश भुगतान वाले वाहन चालकों को लंबी लाइनों का सामना करना पड़ेगा.
सभी टोल प्लाजा पर सिर्फ एकमात्र लेन नगद भुगतान की रहेगी, जबकि बाकी सभी लेन से फास्टैग लगे वाहन ही गुजर पाएंगे. टोल कर्मचारियों का कहना है कि फास्ट टैग वाली व्यवस्था में भी कुछ परेशानियां सामने आ रही हैं. कुछ वाहन चालक फास्टैग में बैलेंस नहीं डलवा रहे हैं. जिसके चलते उनका फास्टैग ब्लैक लिस्ट हो जाता है और वो फास्टैग की लाइन में आ जाते है तो उन्हें वहां से निकालना मुश्किल भरा हो जाता है.
आज से अनिवार्य हुआ फास्टैग
भावदीन टोल प्लाजा के मैनेजर सतीश सिंह भदोरिया ने बताया कि अभी भावदीन प्लाजा पर एक ही नगद भुगतान करने वालों की और बाकी सभी फास्टैग लगे वहानो की लाइन खुली है. अभी कुछ वाहनों को फास्टैग वाली लाइन से भी सिंगल पेमेंट करके निकलने दिया जा रहा है, लेकिन आज रात के बाद अगर बिना फास्टैग वाले वाहन फास्टैग लाइन में आते हैं तो उन्हें डबल भुगतान देना होगा.
ये भी पढ़िए: कभी ग्लब्स खरीदने तक के पैसे नहीं थे, अब विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनी रोहतक की ये छोरी
कैसे मिलेगा फास्टैग?
अपने वाहन के लिए फास्टैग खरीदना बड़ा ही आसान है. नई गाड़ी खरीदते समय ही डीलर से आप फास्टैग प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, पुरानी वाहनों के लिए इसे नेशनल हाईवे के प्वाइंट ऑफ सेल से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा फास्टैग को प्राइवेट सेक्टर के बैंकों से भी खरीद सकते हैं. इनका टाइअप नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से होता है. इनमें सिंडिकेट बैंक, Axis बैंक, IDFC बैंक, HDFC बैंक, SBI बैंक, और ICICI बैंक से प्राप्त कर सकते है. आप चाहें तो Paytm से भी फास्टैग खरीद सकते हैं.