ETV Bharat / state

सरसों खरीद का भुगतान नहीं होने पर भड़के अन्नदाता, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी - सरकार के खिलाफ नारेबाजी

सरसों की फसल के बकाया भुगतान नहीं होने से किसान परेशान हैं और सरकार के विरोध में धरने पर उतर आए हैं. किसानों ने सरकार को फिर से बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
author img

By

Published : May 27, 2019, 3:06 PM IST

सिरसा: जिले में सरसों-की खरीद का भुगतान नहीं होने के विरोध में सोमवार को किसान लघु सचिवालय पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

नहीं हुआ खरीदी गई फसल का भुगतान
किसानों का कहना है कि सरसों खरीद के बाद उन्हें अभी तक उनका भुगतान नहीं मिला है. जिसको लेकर उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. लेकिन अभी तक कोई भुगतान नहीं हुआ.

किसानों ने दी चेतावनी
किसानों ने विरोध करते हुए चेतावनी दी और कहा कि अगर जल्द ही उन्हें उनकी खरीदी गई सरसों का भुगतान नहीं किया जाता, तो वो आंदोलन तेज कर देंगे.

सिरसा: जिले में सरसों-की खरीद का भुगतान नहीं होने के विरोध में सोमवार को किसान लघु सचिवालय पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

नहीं हुआ खरीदी गई फसल का भुगतान
किसानों का कहना है कि सरसों खरीद के बाद उन्हें अभी तक उनका भुगतान नहीं मिला है. जिसको लेकर उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. लेकिन अभी तक कोई भुगतान नहीं हुआ.

किसानों ने दी चेतावनी
किसानों ने विरोध करते हुए चेतावनी दी और कहा कि अगर जल्द ही उन्हें उनकी खरीदी गई सरसों का भुगतान नहीं किया जाता, तो वो आंदोलन तेज कर देंगे.

Download link 

4 files 

27 MAY SIRSA KISAN PROTEST-04 BYTE PARKASH MAMERA ( KISAN ).mp4 
27 MAY SIRSA KISAN PROTEST-02 SHOT.mp4 
27 MAY SIRSA KISAN PROTEST-03 BYTE KARN BANIWALI.mp4 
27 MAY SIRSA KISAN PROTEST-01 SHOT.mp4 


--------------------------------------------------------------------------------

सिरसा -किसानों ने किया रोष प्रदर्शन।

-जिले के दर्जनों गॉवों के किसान पहुंचे लघु सचिवालय।

-लघु सचिवालय के समक्ष की नारेबाजी।

-सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप।

-सरसों की फसल के बकाया भुगतान और सरसों की खरीद पुनः शुरू करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन।

-जिला प्रशासन की सौंपा ज्ञापन।


एंकर --सरसों खरीद के बाद भुगतान में हो रही देरी से गुस्साये किसानो ने आज सिरसा के लघुसचिवालय पहुँच कर रोष प्रदर्शन किया और सरकार व् प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानो का कहना है कि सरसों खरीद के बाद उन्हें अभी तक उनका भुगतान नहीं मिला है।  जिसको लेकर वो अधिकारियों से भी मिले हैं। पिछले सप्ताह इसी मांग को लेकर किसानो ने उपायुक्त को भी ज्ञापन सौपा था। प्रशाशन कि ओर से तीन दिन का समय भी दिया गया था। लेकिन उन्हें अभी तक इसका भुगतान नहीं मिला है। किसानो ने एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उन्हें उनकी खरीदी गई सरसों का भुगतान नहीं किया जाता और दोबारा सरसो की खरीद शुरू नहीं की गई तो वे अपने आंदोलन तेज करेंगे। 


वीओ01 - किसान कर्ण बेनीवाल और प्रकाश ममेरा ने बताया कि लगभग तीन सप्ताह पहले उन्होंने अपनी सरसों की फसल सरकार को बेचीं थी। लेकिन उन्हें अभी तक इसका एक रुपया भी भुगतान नहीं मिला। जबकि किसानो को इस समय बीज खाद और अन्य जरूरतों के लिए पैसे की सबसे अधिक ज़रूरत है। वही सर्कार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने किसानो से उसकी सरसो की फसल के एक एक दाने को खरीदने की बात कही थी। वो भी पूरी नहीं हुई है। किसानो ने बताया कि इस विषय को लेकर पहले भी अधिकारियो से मिले हैं लेकिन उन्हें अभी तक कोई भी संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं मिला। किसानो ने मांग की है कि जल्द से जल्द किसानो को उनकी खरीदी गई सरसों का भुगतान किया जाये और फिर से सरसो की सरकारी खरीद शुरू की जाये अन्यथा किसान आंदोलन को तेज करेंगे। 

बाइट -कर्ण बेनीवाल  

बाइट -प्रकाश ममेरा। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.