सिरसा: कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी है. किसानों का साफ कहना है कि जब तक कानून रद्द नहीं किए जाते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं किसानों ने आंदोलन को तेज करने के लिए आगे की रणनीति भी तैयार कर ली है. 12 दिसंबर को किसानों ने देशभर में टोल फ्री करवाए और अब 14 दिसंबर को किसान मुख्य कार्यालयों का घेराव करेंगे.
सिरसा में किसानों ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और सांसद सुनीता दुग्गल के निवास का घेराव करने का फैसला लिया है. किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया की 14 दिसंबर को पूरे भारत में धरना प्रदर्शन होने वाले हैं.
ये भी पढे़ं- किसानों के समर्थन में उतरी नारी शक्ति, बोलीं- इतिहास गवाह, हमने जीती है हर लड़ाई
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को और तेज करने के लिए सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 12 दिसंबर को पूरे भारत में टोल प्लाजा को पर्ची मुक्त कराया गया. अब आने वाली 14 दिसंबर को हजारों को संख्या में किसान इकट्ठे होकर मुख्य कार्यालयों का घेराव करेंगे और 14 दिसंबर को घेराव करके वापस दिल्ली की ओर रवाना होंगे.
किसान नेता ने कहा की ये आंदोलन अब बहुत बड़ा आंदोलन बन चुका है. आंदोलन तभी थमेगा जब सरकार कृषि कानूनों को रद्दे करेगी. नहीं तो ये आंदोलन अभी काफी लंबा चलेगा. सरकार ये समझ ले कि किसान अब आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है.