सिरसा: जिले के किसान पिछले 5 दिन से बैंक के बाहर धरने पर बैठे हैं. किसानों का आरोप है कि सरकार ने बैंक और बीमा कंपनी के साथ मिलकर किसानों को धोखा दिया है. किसानों को फसल का क्लेम नहीं मिला है.
मामला फसल बीमा का है. किसानों को 2017-2018 में बर्बाद कपास की फसल के लिए क्लेम किया था. लेकिन किसानों को इस क्लेम की मुआवजा राशि नहीं मिली है. इससे नाराज किसानों का गुस्सा आज फूट पड़ा. किसानों ने बैंक के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही पुतला भी फूंका.